
आदित्यपुर : चैत्र नवरात्रि के अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पॉर्क (डब्ल्यू टाईप मैदान), आदित्यपुर-01 में शुक्रवार रात्रि को भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुई. वॉर्ड संख्या-18 के पूर्व पार्षद रंजन सिंह के नेतृत्व में आहूत हुआ । इस कार्यक्रम में बाबला एंड ग्रुप के द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई । एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को गायकों ने मंत्रमुग्ध कर दिया।
खिचड़ी भोग का वितरण
भक्त जनों ने जय माता दी का नारा लगाया । मां के जयकारे से डब्लयु टाइप मैदान गूंज उठा था । संध्या भजन दुर्गा माता की तस्वीर पर पूजा अर्चना एवं आरती कर शुरु की गई। इस मौके पर आए भक्तों के लिए प्रसाद स्वरूप खिचड़ी भोग एवं खीर की व्यवस्था की गई थी। वरीय समाजसेवी एके श्रीवास्तव, अमित कुमार सिंह उर्फ बॉबी सिंह, झारखंड क्षत्रीय संघ के अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, उपेंद्र सिंह मस्तान, रिटायर डीएसपी सरयू पासवान, रमण कुमार, उपेन्द्र शर्मा, गुरुशरण सिंह, कमलेश कुमार, शशि झा, कृष्ण मुरारी झा, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सेना के जवान से मारपीट मामले में डीजीपी ने की कार्रवाई, जुगसलाई थानेदार समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड