
बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत मधुआबेड़ा गांव में शनिवार से तीन दिवसीय शीतला माता की पूजा धूमधाम से शुरू हुई. स्वर्णरेखा नदी घाट से कलश में जल भरकर मां का आह्वान किया गया . इसके बाद पूजा स्थल पर कलश स्थापना कर पूजा-अर्चना शुरू की गई. वहीं पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मुख्य पुजारी तपन कुमार आचार्य द्वारा शीतला पूजा का आयोजन वैदिक रीति रिवाज से की गई. महिलाओं ने माता शीतला के समक्ष पूजा कर दीप व धूप जलाए.
पुष्पांजलि अर्पित की गई
महिलाओं व पुरुषों ने उपवास रखकर श्रद्धा भाव से मां शीतला की पूजा कर क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि और क्षेत्र को चेचक बीमारी से मुक्त रखने की मन्नत मांगी. पूजा समापन होने के बाद सभी व्रतियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपना अपना व्रत खोला तथा प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर आस-पास के गांव के ग्रामीण भी मौजूद रहे. वहीं पुजा को सफल बनाने में प्रकाश धाउड़िया, दुर्गा पद मुंडा, अजित कुमार धड़ा, अरिजीत जाना, तपन खिलाड़ी, सौरव जाना, प्रबीर मंडल , सचिन नायेक, हरेकृष्ण धाड़ा,सीमांत दण्डपाट,सुबल नाईक,रवि प्रधान,अनित नाईक,पद्मोलोचन धाड़ा, ध्रुवराज धाड़ा,करम चांद प्रधान, शरत चंद्र मुंडा ,करम चांद घोष, राशेश्वर जाना,शुरू खिलाड़ी, जगदीश नायेक आदि पूजा को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : छऊ नृत्य कला के परंपरागत घराना राजेंद्र अखाड़ा में विधि विधान के साथ की गई पूजा-अर्चना