Deoghar: तेज हवाओं और बारिश ने दिलाई राहत, ग्रामीण इलाकों में उड़ गईं छतें

Spread the love

देवघर: सोमवार की शाम देवघर का मौसम अचानक बदल गया. तपती गर्मी से परेशान लोगों को झमाझम बारिश और ठंडी हवाओं से थोड़ी राहत मिली. दिन भर की उमस भरी गर्मी के बाद मौसम में यह परिवर्तन सुखद तो रहा, लेकिन कुछ परेशानियां भी साथ लाया.तेज हवा के चलते कई स्थानों पर पेड़ गिर गए जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. खासकर नगर के विभिन्न हिस्सों में बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से लाइनें क्षतिग्रस्त हुईं. रात में कई मोहल्लों में अंधेरा पसरा रहा.गांवों में हवा की रफ्तार इतनी अधिक थी कि कई जगहों पर फूस और टीन की छप्पर उड़ गए. अस्थाई दुकानों की छतें भी उड़ने से नुकसान हुआ. इससे लोगों को अपने सामानों को बचाने के लिए भागदौड़ करनी पड़ी.

फलों को हुआ भारी नुकसान

बारिश के साथ तेज हवा ने फलों को भी नहीं बख्शा. खासकर आम के बागानों को काफी नुकसान पहुंचा है. पेड़ों से कच्चे आम झड़ गए, जिससे बागवानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटे तक देवघर समेत संताल परगना क्षेत्र में मौसम यूं ही बदला हुआ रह सकता है. लोगों से सावधानी बरतने और खुले स्थानों से दूर रहने की अपील की गई है. गौरतलब है कि चार दिन पहले गुरुवार को भी इसी प्रकार की तेज हवा और मूसलधार बारिश ने क्षेत्र को प्रभावित किया था. लगातार बदलते मौसम ने लोगों की दिनचर्या पर असर डालना शुरू कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : Deoghar: मारवाड़ी सदन का होगा निर्माण, विधि-विधान से हुआ भूमि पूजन

 


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: खनिज संपदा की सुरक्षा में जुटा प्रशासन, दो वाहन जब्त – प्राथमिकी दर्ज

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिले में अवैध खनन और खनिज परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश…


Spread the love

Chaibasa: मालगाड़ी गुजर जाने के 20 मिनट बाद तक बंद रहा फाटक – सोता रहा शराबी कर्मचारी

Spread the love

Spread the loveगुवा:  बड़ाजामदा रेलवे फाटक पर शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मालगाड़ी के गुजर जाने के बाद भी फाटक करीब 20 मिनट तक बंद ही…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *