Deoghar: विश्व लैब टेक्नीशियन दिवस पर उठी सुविधाओं में बढ़ोतरी की मांग, कहा – संक्रमण का जोखिम सबसे अधिक, सम्मान सबसे कम

Spread the love

देवघर: विश्व लैब टेक्नीशियन दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल, देवघर स्थित डीपीएचएल लैब में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की ओर से एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सभी लैब तकनीशियनों ने मिलकर लैब को सजाया और सामूहिक रूप से केक काटकर दिवस को यादगार बनाया.

सजावट और सम्मान के साथ मनाया गया दिन

कार्यक्रम के दौरान लैब में उत्सव का माहौल था. तकनीशियनों ने न केवल अपने कार्यस्थल को रंग-बिरंगे तरीके से सजाया, बल्कि अपने पेशे की गरिमा को भी उजागर किया. मौके पर पैथोलॉजिस्ट डॉ. शब्द कांत मिश्रा, पैथोलॉजी प्रभारी मनोज कुमार मिश्र सहित अन्य वरिष्ठ और कनिष्ठ तकनीशियन उपस्थित थे.

उल्लेखनीय प्रतिभागियों में त्रिलोकी नाथ पांडेय, रवि रंजन, अनिल कुमार गुप्ता, विभूति कुमार, प्रज्ञा कुमारी, संजीव मिश्र, अनिल यादव, बासंती मुर्मू, शैलेश कुमार, मिथिलेश कुमार, मनसिका भारती, सदानंद, शिवानी, पिंटू कुमार, अक्षय कुमार, रवि जायसवाल, विवेक कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें :  Deoghar: जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सारवां की नई कमेटी गठित, नेतृत्व में महिलाओं की भागीदारी

लैब तकनीशियनों की भूमिका और चुनौतियाँ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एवं डीपीएचएल लैब के प्रभारी मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि लैब तकनीशियन स्वास्थ्य सेवा की अदृश्य रीढ़ हैं. उन्होंने कहा कि रोग की सटीक पहचान और उपचार की दिशा में पहला कदम इन्हीं के कार्य पर निर्भर करता है.

उन्होंने यह भी कहा कि संक्रामक रोगों के सीधे संपर्क में होने के कारण तकनीशियनों पर सबसे अधिक संक्रमण का खतरा होता है, फिर भी उन्हें वेतन, सुविधाओं और सुरक्षा के मामले में अपेक्षित सम्मान नहीं मिल पा रहा है.

ग्रेड पे बढ़ाने की मांग

मिश्र ने राज्य सरकार से मांग की कि लैब तकनीशियनों का ग्रेड पे वर्तमान 2800 रुपये से बढ़ाकर 4200 रुपये किया जाए. उन्होंने कहा कि यह न केवल आर्थिक न्याय का विषय है, बल्कि उन हजारों कर्मियों के आत्म-सम्मान और सुरक्षा का भी सवाल है, जो हर दिन अपने स्वास्थ्य को जोखिम में डालकर जनता की सेवा में लगे हैं.

 

इसे भी पढ़ें : Deoghar: देवघर में व्यवसायी के फ्लैट से 50 लाख की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात


Spread the love

Related Posts

Gamharia: डॉ. सुषमा झा की पुण्यतिथि पर उमड़ा स्नेह-सम्मान, चिकित्सक नहीं – मरीजों के लिए थीं अभिभावक

Spread the love

Spread the loveगम्हरिया: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गम्हरिया की पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुषमा झा की पुण्यतिथि बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई.…


Spread the love

Deoghar: जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सारवां की नई कमेटी गठित, नेतृत्व में महिलाओं की भागीदारी

Spread the love

Spread the loveदेवघर: झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की सारवां प्रखंड इकाई की आमसभा मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के सभागार में आयोजित की गई. सभा की…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *