Chaibasa: पद्मा बाई रूंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

Spread the love

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में तथा एस. आर. रूंगटा ग्रुप के सौजन्य से आयोजित 14वीं पद्मा बाई रूंगटा मेमोरियल जिला शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन आज टाउन क्लब स्थित सीताराम रूंगटा रिक्रिएशन हॉल में हुआ.

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. वीणा मुंद्रा, संघ अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा, संरक्षक दीपेंद्र प्रसाद साव, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष लड्डू खिरवाल एवं पवन खिरवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

शतरंज को विश्वपटल पर ले जाने की प्रेरणा

अपने स्वागत भाषण में अध्यक्ष मुकुंद रूंगटा ने बताया कि जिला शतरंज संघ लगातार जिले में शतरंज की लोकप्रियता एवं प्रशिक्षण के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि आज जिले के कई खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं.

मुख्य अतिथि डॉ. वीणा मुंद्रा ने अपने संबोधन में शतरंज के भारतीय मूल और इसकी ऐतिहासिक विरासत पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि शतरंज की उत्पत्ति भारत में ‘चतुरंग’ के रूप में हुई थी, जो छठी सदी में खेला जाता था. आज यह खेल भारत के गौरव का प्रतीक बन चुका है. उन्होंने हालिया उपलब्धियों जैसे—फिडे ओलंपियाड में भारत की जीत और गुकेश डी के विश्व चैंपियन बनने का भी उल्लेख किया.

110 प्रतिभागियों में 28 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी

संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 110 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें 28 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शामिल हैं. अंतरराष्ट्रीय अर्बिटर जयंत कुमार भूईया प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक हैं. आज कुल तीन राउंड खेले गए.

तीसरे राउंड के रोचक मुकाबले

तीसरे राउंड में कई रोमांचक खेल देखने को मिले.
राजेश कुमार ने एकांस शाह को
मनीष शर्मा ने पुरुषोत्तम सराफ को
कमल किशोर देवनाथ ने ललित बांद्रा को
मणिदीप मुखी ने अन्वेष महानता को
तनीश कुमार ने देराज कुमार को
सशमित त्रिपाठी ने पसमीर पूर्ति को
विश्वदीप ठक्कर ने सुमित कर्मकार को
कुश मुंदड़ा ने सौम्या प्रभा सोए को पराजित कर 3 अंक हासिल किए.
वहीं नरेंद्रनाथ पांडे और उमेश साव के बीच मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

आयोजन में दिखा उत्कृष्ट समन्वय

कार्यक्रम का संचालन जयदेव चंद्र त्रिपाठी ने किया, जबकि अनंत लाल विश्वकर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. इस अवसर पर सुब्रत चंद्र त्रिपाठी, अर्पित खिरवाल, ईशान चौबे, हर्ष शर्मा, जुएल गगराई, सूरज टीयू सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें : Inter District Senior Women’s Cricket: खिताबी मुकाबले में कल आमने-सामने होंगी राँची और पश्चिमी सिंहभूम


Spread the love

Related Posts

homage to shibu soren : शिबू सोरेन का जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति, वे पिता तुल्य रहे : रघुवर दास

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर : झारखंड आंदोलन के अगुआ, दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी के निधन से मर्माहत हूं। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। वह मेरे पिता तुल्य…


Spread the love

tribute : गुरुजी के निधन से झारखंड की राजनीति में बड़ा शून्य उत्पन्न हुआ: सरयू राय

Spread the love

Spread the loveरांची/जमशेदपुर :  जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा के सांसद शिबू सोरेन के निधन को मर्माहत करने वाला बताया है। यहां…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *