
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पंचायत के पाथरी गांव में शनिवार को सार्वजनिक शीतला पूजा कमेटी के द्वारा दो दिवसीय शीतला पूजा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ.वहीं धुड़िया मौज स्थित सुवर्णरेखा नदी घाट से युवतियों तथा महिलाओं ने गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली. साथ ही यह कलश यात्रा में कई मौजा के लोग शामिल हुए.जिसमें श्रद्धालु माता की झंडा हात में लिए हुए जयकारे लगा रहे थे.
प्रसाद का वितरण किया गया
मंडप प्रांगण में कलश स्थापना के पश्चात वैदिक रीति रिवाज के अनुसार मां की आराधना की गई. वहीं श्रद्धालुओं ने मंडप प्रांगण में मां के सम्मुख 108 दिए जलाकर मां की आराधना कर परिवार की लंबी आयु की कामना की. पूजा अर्चना के पश्चात भक्तजनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शाम को मंडप प्रांगण में शीतला मंगल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं शीतला मंगल सुनने के लिए आसपास के कई गांव के ग्रामीण शामिल हुए. गांव में पूजा के कारण लोगों के घरों में चूल्हे नहीं जले. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस गांव में कई पूर्वजों से मां शीतला की पूजा होती जा रही है. यहां के लोग भक्तिभाव से मां की आराधना करते आ रहे हैं.इस दो दिवसीय पूजा को सफल बनाने में आयोजन कमेटी के सभी सदस्य व ग्रामीण जुटे हुए हैं ।