
गम्हरिया : कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा मोड़ के पास बाइक की टक्कर से पैदल चल रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना में बाइक पर सवार दो युवकों को भी चोट लगी. घटना के बाद एंबुलेंस से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान चौका थाना अंतर्गत बड़ामटांड़ निवासी तारक दास (25) के रूप में की गयी, जो कांड्रा में रहकर किसी कंपनी में काम करता था ।
इसे भी पढ़ें : Adityapur : पत्रकार संजीव मेहता की तबीयत बिगड़ी, टीएमएच में भर्ती, सहयोग की अपील