Chaibasa : पहलगाम के शहीदों को पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा के नेतृत्व में दी गई श्रद्धांजलि

Spread the love

जगन्नाथपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के विरोध में आज जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला दहन किया गया तथा आतंकियों द्वारा जाति और धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों की हत्या किए जाने की अमानवीय घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

देश की एकता पर सीधा प्रहार

इस अवसर पर  मधुकोड़ा ने कहा, “यह हमला न केवल मानवता पर, बल्कि देश की एकता पर सीधा प्रहार है। धर्म पूछकर की गई हत्या से आतंकियों की विभाजनकारी मानसिकता उजागर होती है। हमें इस क्रूरता का एकजुट होकर जवाब देना होगा। इस अवसर पर सभी जाति, धर्म और समुदायों को एक साथ आकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए संकल्प लेना चाहिए।”

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला

इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने हाथों में पाकिस्तान विरोधी तख्तियां एवं देशभक्ति के नारों के साथ क्षेत्रवासियों को आतंक के विरुद्ध एकजुटता का संदेश दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए गए कड़े कदमों का समर्थन करते हुए कहा, “देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान और उसके पाले हुए आतंकवादियों के विरुद्ध शीघ्र सैनिक कार्रवाई कर उन्हें करारा जवाब देना आवश्यक है।” कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, और विभिन्न समुदायों के लोग शामिल हुए और सभी ने मिलकर देश की एकता और अखंडता की रक्षा हेतु सामूहिक संकल्प लिया


Spread the love
  • Related Posts

    Deoghar : इलाजरत शिक्षा मंत्री को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को दिल्ली रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री

    Spread the love

    Spread the loveदेवघर : झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी देवघर एयरपोर्ट…


    Spread the love

    Deoghar : 5 को झारखंड विधानसभा का घेराव करेंगे राज्य भर के पंचायत प्रतिनिधि, देवघर से भी जाएंगे सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधि

    Spread the love

    Spread the loveदेवघर : सर्किट हाउस के सभागार में शनिवार को त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक जिप अध्यक्ष किरण कुमारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें पांच अगस्त को रांची में…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *