
गम्हरिया: गम्हरिया बाजार के पास नगर निगम द्वारा की जा रही नाली सफाई के बाद निकाले गए कचड़े को सर्विस रोड पर ही छोड़ दिया गया है. इससे न सिर्फ बदबू फैल रही है बल्कि राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दुकानदारों ने किया विरोध प्रदर्शन
नाली के कचड़े को समय पर नहीं हटाए जाने से आक्रोशित होकर स्थानीय दुकानदारों ने बाजार के समीप सर्विस रोड पर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा सफाई के नाम पर गंदगी और समस्या दोनों बढ़ा दी गई है.
कई दिनों से गंदगी, पर सुनवाई नहीं
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यह स्थिति कई दिनों से बनी हुई है. नगर निगम और सड़क निर्माण एजेंसी को बार-बार गुहार लगाने के बावजूद सफाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. नतीजतन व्यापार प्रभावित हो रहा है और ग्राहक भी आने से कतराने लगे हैं.
एजेंसी ने दी सफाई, पर समाधान कब?
सड़क निर्माण एजेंसी के एक प्रतिनिधि ने सफाई देते हुए कहा कि अभी नाली सफाई का काम चल रहा है. सफाई कार्य पूर्ण होते ही कचड़ा हटाया जाएगा. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं किया गया कि यह कब तक होगा, जिससे लोगों में असंतोष बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: शराब घोटाले में ACB ने की कार्रवाई, सेंट्रल जेल भेजे गए IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे