
देवघर: कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ‘संविधान बचाओ रैली’ का आयोजन 21 मई को देवघर के आर. एन. बोस पुस्तकालय परिसर में किया जाएगा. रैली की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. इसमें जिले के सभी प्रखंडों, नगर पंचायतों और वार्डों से कार्यकर्ता व समर्थक बड़ी संख्या में शामिल होंगे.
कौन देंगे रैली को स्वर?
कौन होंगे मुख्य वक्ता?
रैली को कांग्रेस के कई शीर्ष नेता संबोधित करेंगे. इसमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं झारखंड सह प्रभारी बेला प्रसाद
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश
झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री बंधु तिर्की
स्टेट को-ऑर्डिनेशन कमेटी सदस्य प्रदीप बालमुचू
वरिष्ठ नेता संजय कुमार, सहित अन्य प्रमुख नेता
ये सभी नेता मंगलवार को देवघर पहुंच चुके हैं, जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो. उदय प्रकाश के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया.
स्वागत में उमड़ा जोश
नेताओं के स्वागत समारोह में कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. जिनमें शामिल थे:
जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ. मुन्नम संजय
जिला महासचिव दिनेश कुमार मंडल
नगर अध्यक्ष रवि केसरी
पार्टी कार्यकर्ता अवधेश प्रजापति, अमित पांडेय, रवि वर्मा, विकास राउत, रामाकांत कुमार, सूरज सिंह, राघवेंद्र झा, अटल मिश्रा, अमूल राज, जयंत भारती, प्रियांशु सिंह, राहुल, आदर्श केशरी और समीर केशरी.
कार्यकर्ताओं ने रैली को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क और तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: इस बार स्वच्छता में नया कीर्तिमान रचेगा श्रावणी मेला, तैयारियां शुरू