
जमशेदपुर: लिट्टी चौक से टाउन हॉल तक का मार्ग, जो चौड़ीकरण के बाद बेहतर यातायात की उम्मीद लिए बना था, अब भी अवैध पार्किंग के कारण बाधित रहता है. आमजनों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के आलोक में धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
कंपनी प्रतिनिधियों को दिए सख्त निर्देश
टीमकेन, टाटा ब्लूस्कोप तथा टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ हुई इस बैठक में SDO ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सड़क पर भारी वाहनों की अवैध पार्किंग तत्काल बंद की जाए. उन्होंने कहा कि संबंधित ट्रांसपोर्टरों को निर्देशित करें कि वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़े किए जाएं.
जानमाल की सुरक्षा सर्वोपरि
एसडीओ ने दोहराया कि अनावश्यक पार्किंग से न केवल आवागमन बाधित होता है, बल्कि जानमाल के नुकसान की भी आशंका बनी रहती है. उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि सभी कंपनी प्रतिनिधि अपने स्तर पर निगरानी तंत्र स्थापित करें ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके.
चेतावनी – अगली बार सीधी कार्रवाई
बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि बार-बार चेतावनी के बावजूद अगर सुधार नहीं हुआ, तो प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा. इसमें वाहन चालकों पर चालान, वाहन जब्ती तथा अन्य दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पेसा कानून की अनदेखी कर नगर परिषद? विरोध में उतरे ग्रामीण