
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर सदर प्रखंड में आम के बड़े पैमाने पर उत्पादन को लेकर किसानों के हित में एक प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की। सम्मेलन का उद्देश्य किसानों को उत्पादित आम का उचित मूल्य दिलाने और बाजार उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान केंद्रित करना था।
किसानों को आधुनिक तकनीक और विपणन की जानकारी
सम्मेलन में उप विकास आयुक्त ने किसानों को आम उत्पादन की संभावनाओं, आधुनिक कृषि तकनीकों और विपणन सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन किसानों की आय वृद्धि के लिए समर्पित प्रयास कर रहा है। आम जैसे लोकप्रिय फलों के लिए स्थानीय और बाहरी बाजारों को जोड़कर किसानों को बेहतर अवसर प्रदान किए जाएंगे।
कृषि विभाग और विपणन समिति ने किया संवाद
कार्यक्रम में कृषि विभाग, बागवानी विभाग और विपणन समिति के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने किसानों से सीधा संवाद कर विभिन्न सरकारी योजनाओं और सहायताओं की जानकारी दी। इस पहल का लक्ष्य किसानों की आमदनी को स्थायी रूप से बढ़ाना और उन्हें तकनीकी सहायता प्रदान करना है।
बाजार उपलब्धता में निजी क्षेत्र की भागीदारी
सम्मेलन में ‘इंटेट टू साल्यूशन’, ‘श्रीसरन्या’ और ‘ऑल सीजन फॉर्म फ्रेश’ जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे किसानों से आम की खरीद करेंगे और बिना बिचौलियों के सीधे बाजार उपलब्ध कराएंगे। इससे किसानों को बेहतर मूल्य मिलेगा और वे सीधे ग्राहक से जुड़ सकेंगे।
व्यापक सहभागिता के साथ कार्यक्रम संपन्न
इस अवसर पर बीडीओ सुमित प्रकाश, एपीओ, जनप्रतिनिधि, लाभुक, बागवानी मित्र, कृषक मित्र, ग्राम रोजगार सेवक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जनसेवक, पंचायत सेवक, JSLPS, CSOs और अन्य संबंधित हितधारकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: लिट्टी चौक से टाउन हॉल तक रास्ता अब भी बाधित, होगी कानूनी कार्रवाई