Deoghar: ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन का अधिवेशन संपन्न

Spread the love

 

 शिक्षकों के हमदर्द बनें डॉ सुनील, हर परिस्थिति में साथ खड़ा रहने का दिया वचन.

देवघर: डाबरग्राम स्थित पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में रविवार को ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन का अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अश्विनी कुमार ने किया। इस दौरान देवधर के जाने-समाजसेवी डॉ सुनील खवाड़े को एआईएफटीओ का मुख्य संरक्षक मनोनीत किया गया। मनोनयन उपरांत सभा ने ध्वनि मत से प्रस्ताव पर सहमति देते हुए तालियां बजाकर मुख्य संरक्षक का अभिनंदन किया। इस दौरान उन्हें सम्मान स्वरूप साफा पहनाकर दायित्व सौंपा।

हर परिस्थिति में शिक्षकों के साथ रहने का वचन

डॉ सुनील ने सबों का अभिवादन स्वीकार किया और हर परिस्थिति में शिक्षकों के साथ रहने का वचन दिया। विभिन्न सत्रों में आयोजित अधिवेशन में डाल्फिन डांस अकादमी के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। अधिवेशन में शिक्षा व शिक्षकों से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई और प्रस्ताव पेश किया गया जिसे शिक्षकों ने ध्वनिमत से समर्थन किया। पारित किये गये प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सौंपने का निर्णय लिया गया ताकि समस्याओं के समाधान में अग्रेतर कारवाई की जाए।

शिक्षकों ने उठाई देशभर में समानता की मांग

अधिवेशन के दौरान शिक्षकों ने समानता की मांग उठाई। संपूर्ण देश में एक समान पाठ्यक्रम, शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की समान उम्र, शिक्षकों के समान वेतनमान की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि हर जगह अलग अलग पैमाने के वजह से एक समान काम नहीं हो पा रहा है जिससे अपेक्षित विकास और सुधार नहीं हो पा रहा है। अधिवेशन के दौरान प्राइवेट स्कूल की संख्या में एकाएक हो रही बेतहाशा वृद्धि पर भी चिंता व्यक्त किया गया।

यूजीसी की तर्ज पर एसजीसी के गठन की मांग

शिक्षकों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की तर्ज पर स्कूलों के लिए विद्यालय अनुदान आयोग के गठन पर जोर दिया। अधिवेशन में कहा गया कि विश्वविद्यालयों के लिए एक आयोग है जिसपर हर प्रकार की समस्या का समाधान होता है, अनुदान मिलता है। वैसे ही विद्यालयों के लिए भी समान आयोग का गठन किया जाए ताकि शिक्षा और शैक्षणिक स्तर के समग्र विकास पर काम किया जा सकें। वक्ताओं ने कहा कि जब तक एक समान पाठ्यक्रम नहीं होगा सरकारी विद्यालयों के प्रति लोगों के रुझान में वृद्धि होगी। साथ ही देश की कुल जीडीपी का न्यूनतम छह प्रतिशत राशि शिक्षा में खर्च करने की मांग की गई।

ये थे मंचासीन

कार्यक्रम में गुजरात से रमेश भाई पटेल, पंकज भाई पटेल, हितेश भाई पटेल, केरला से एम. सलाहुद्दीन, तेलंगाना से एमएलसी श्रीपल रेड्डी पिंगली, हिमाचल प्रदेश से अवनित सरक्रिक, उत्तर प्रदेश से मनोज कुमार सिंह, राजस्थान से छगनलाल रोज, तेलांगना से पद्मा गोली, राजस्थान से हरि सिंह मिथरवाल, हिमाचल प्रदेश से प्रेम लाल शर्मा ने भाग लिया।

 

मजबूत शिक्षक, मजबूत भविष्य की नींव हैं : डॉ सुनील खवाड़े

डॉ सुनील खवाड़े ने कहा कि आज बड़ा ही खुशी का दिन है। जेएसपीटीए के लिए भी यह बहुत बड़ा दिन है। ऐसे आयोजनों से शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार होता है। हमलोग अपने उद्देश्य में निश्चित रुप से सफल होंगे। आज की उपस्थिति कोई साधारण उपस्थिति नहीं है, यह हमारे लिए गौरव का दिन है। आयोजन के प्रति शिक्षकों का रुझान अभूतपूर्व है।ऐसे आयोजन हर वर्ष होना चाहिए,संगठन को समय और इच्छा जाहिर करना है, मैं हर तरह से शिक्षकों के साथ हूं। न केवल जिला बल्कि प्रखंड स्तर पर भी आयोजन किया जाए।सारी सुविधाएं मैं उपलब्ध कराऊंगा। देवघर नटराज की नगरी ज्योतिर्लिंग व ह्दयापीठ है, बहुत जल्द मैं फिर से आपलोगों को बुलाउंगा।

झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन का पुनर्गठन

फके सत्र में झारखंड स्टेट प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारियों का चुनाव रविवार को चुनाव पर्यवेक्षक राजेश कुमार मिश्र के देखरेख में संपन्न हुआ। इस दौरान चुनाव पदाधिकारी मदन कुमार रत्न भी मौजूद थे। चुनाव सर्वसम्मति व निर्विरोध तरीके से संपन्न किया गया। इस दौरान डॉ सुनील खवाड़े को मुख्य संरक्षक के तौर पर घोषित किया गया। साथ ही अशोक कुमार मिश्रा को अध्यक्ष घोषित किया गया। डॉ सुनील खवाड़े ने जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि मैं शिक्षकों के प्रति शुक्रगुजार हूं। मैं जिम्मेदारी से भागने वाला नहीं हूं और शिक्षकों के हित में हर तरह से हर परिस्थिति में शिक्षकों के साथ हूं और उनकी हर तरह की समस्याओं के निराकरण के समाधान का आश्वासन देता हूं। उन्होंने कहा कि शिक्षक मजबूत भविष्य की नींव हैं।

नवमनोनीत कमेटी

डॉ सुनील खवाड़े – मुख्य संरक्षक
डॉ राजेश कुमार मिश्र – संयोजक
अशोक कुमार मिश्र – अध्यक्ष
जयंती देवी, पूनम कुमारी, शिवनाथ भगत – उपाध्यक्ष
मंगलेश्वर उरांव – महासचिव
सुभाष कुमार – कोषाध्यक्ष
मदन कुमार रत्न – संयुक्त सचिव
नीरज कुमार, जीवननाथ तिवारी, उषा ब्रेक, उपेंद्र प्रसाद, राजकमल दूबे – उप महासचिव
मुकेश कुमार, देवकांत मंडल, जेराम चेरमाको, अवधेश कुमार – संगठन सचिव
देवन्ती कुजूर – अंकेक्षक
जसिंता कुजूर – महिला नेटवर्क
अनिल कुमार – प्रवक्ता


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर डॉ प्रियांशी ने मनाया डॉक्टर्स डे

Spread the love

Spread the loveगरीब, असहाय, मजबूर एवं बीमार लोगों की सेवा करना हमारा दायित्व : डॉ. प्रियांशी जमशेदपुर : शहर की जानी-मानी चिकित्सक डॉ. प्रियांशी डे ने मंगलवार को डॉक्टर्स डे…


Spread the love

Gamharia : स्कूल में सांप घुसने से मची अफरा-तफरी, तीन घंटा दहशत में रहे बच्चे

Spread the love

Spread the loveगम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत रापचा पंचायत के मुर्गाघुटू में संचालित बाल विकास केंद्र स्कूल में एक विशाल जहरीला सांप के प्रवेश कर जाने से अफरा-तफरी मच गयी.…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *