Bahragora: जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में प्लस टू हाई स्कूल बहरागोड़ा का ऐतिहासिक प्रदर्शन

Spread the love

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड स्थित प्लस टू हाई स्कूल बहरागोड़ा के विद्यार्थियों ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024-25 में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. इस सफलता ने विद्यालय की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को एक नई ऊँचाई प्रदान की है.

विद्यालय के दस श्रेष्ठ विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत के आसपास या उससे अधिक अंक प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि दृढ़ परिश्रम, समर्पण और सशक्त शिक्षकीय मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं.

सुमित पैरा बने विद्यालय टॉपर
इस परीक्षा में सुमित पैरा ने 469 अंक (93.8 प्रतिशत) प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया और स्कूल टॉपर बने. उनके बाद पूनम पैरा ने 452 अंक (90.4 प्रतिशत) अर्जित करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं मोहम्मद जैद आलम ने 451 अंक (90.2 प्रतिशत) प्राप्त कर तीसरे स्थान पर जगह बनाई.

इन तीनों विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया.

अन्य मेधावी विद्यार्थियों की सूची
इसके अतिरिक्त, अन्य श्रेष्ठ विद्यार्थियों में –

अमित पैरा: 446 अंक (89.2 प्रतिशत)

श्रुति शॉ: 442 अंक (88.4 प्रतिशत)

नमिता सोरेन: 441 अंक (88.2 प्रतिशत)

सीमा बेरा: 429 अंक (85.8 प्रतिशत)

सुनीता जाना: 428 अंक (85.6 प्रतिशत)

अभिनीत शिट: 425 अंक (85 प्रतिशत)

रोहित शॉ: 422 अंक (84.4 प्रतिशत)

इन विद्यार्थियों की सफलता न केवल उनके माता-पिता और विद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि समूचे बहरागोड़ा क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा भी है.

शिक्षक, अभिभावक और छात्र – सबकी संयुक्त विजय
विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और अभिभावकों ने इन विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं. यह उत्कृष्ट परिणाम दर्शाता है कि जब समर्पण और अनुशासन मिलते हैं, तो ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी राष्ट्रीय स्तर की सफलता अर्जित कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Bahragora: शिव मंदिर में श्रद्धा और उत्साह से गूंजा गाजन पर्व, सदियों पुरानी परंपरा


Spread the love

Related Posts

Chaibasa  : भोगनाडीह में शहीदों के परिजनों पर लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, सीएम का जलाया पुतला

Spread the love

Spread the loveचाईबासा : भोगनाडीह में हुल दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे सिदो-कान्हू के परिजनों और ग्रामीणों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई का जिला…


Spread the love

Jamshedpur : सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर डॉ प्रियांशी ने मनाया डॉक्टर्स डे

Spread the love

Spread the loveगरीब, असहाय, मजबूर एवं बीमार लोगों की सेवा करना हमारा दायित्व : डॉ. प्रियांशी जमशेदपुर : शहर की जानी-मानी चिकित्सक डॉ. प्रियांशी डे ने मंगलवार को डॉक्टर्स डे…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *