
जादूगोड़ा : बोकारो में 25 एवं 26 मई को आयोजित 14वीं ओपन झारखंड स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में परमाणु ऊर्जा केन्द्रीय विद्यालय जादूगोड़ा के 12वीं का छात्र हेमन्त कुमार सोरेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लम्बी कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया. जबकि रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर इस क्षेत्र के लोग काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि एवं शानदार प्रदर्शन के लिए अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट आनन्द महतो ने उन्हें शुभकामनाएं दी और सम्मानित किया।