
पश्चिम सिंहभूम: पश्चिमी सरायकेला के दूरवर्ती सारंडा क्षेत्र के गंगदा पंचायत अंतर्गत कसिया पेचा और गांगदा भित्ति गांव के ग्रामीण बीते एक महीने से अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर हैं। इन गांवों में 25 केवी क्षमता वाले चार ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं, जिनकी मरम्मत अब तक नहीं हो पाई है।
ट्रांसफार्मर फेल, बिजली गायब
गांव के ग्रामीण मांगता सुरीन ने जानकारी दी कि कसिया पेचा गांव में दो और गांगदा भित्ति गांव में भी दो ट्रांसफार्मर पूरी तरह खराब हो चुके हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है। बिजली नहीं होने से रात के समय गांवों में बिच्छू, सांप और अन्य जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों को डर और असुरक्षा के बीच रात गुजारनी पड़ रही है।
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार सूचना देने के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। न तो कोई तकनीकी कर्मी गांव में आया, और न ही ट्रांसफार्मरों की मरम्मत का कोई प्रयास हुआ है। ग्रामीणों ने अब प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है और जल्द से जल्द ट्रांसफार्मरों की मरम्मत या बदलने की अपील की है, ताकि गांव की सामान्य दिनचर्या फिर से बहाल हो सके।
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: 48 घंटे की भक्ति वर्षा, संकीर्तन यज्ञ का शुभारंभ