
बहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गोधा बहुलिया में आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ समापन हुआ. प्रतियोगिता कुल 16 टीमों के बीच खेली गई. टूर्नामेंट के फाइनल में धादिका की टीम और रिंकू ब्रदर खंडामौदा के बीच खेला गया .जिसमें में धादिका की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 36 गेंदों में 54 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में रिंकू ब्रदर, खंडामैदा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 20 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया.
खेल के प्रति प्रेरणा मिली
साथ ही समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि उपस्थित रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि चंदन शीट ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.समारोह में स्थानीय दर्शकों की काफी भारी भीड़ देखने को मिला और पूरे आयोजन का संचालन अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ. सुदूर ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजनों से युवाओं को खेल के प्रति प्रेरणा मिलती है. आयोजन समिति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले सदस्य में राकेश शीट, विकास देहरी, हीरू सांडा, मधु नायक, पवन सांडा, नंदकिशोर सेनापति आदि उपस्थित थे.