Patamda: पटमदा से उठी एकल नारी सशक्तिकरण की हुंकार, चार महीने से बंद है पेंशन, PM – CM को लिखेंगी पत्र

Spread the love

पटमदा: बिडरा पंचायत भवन में एकल नारी सशक्ति संगठन, झारखंड की ओर से आयोजित पंचायत स्तरीय सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में एकल महिलाएं शामिल हुईं. संगठन की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी और तब से लेकर अब तक यह संगठन झारखंड की 34,000 से अधिक एकल महिलाओं को जोड़ चुका है. कार्यक्रम में प्रीति गुड़िया ने बताया कि वर्तमान में केंद्र सरकार की ओर से मात्र 200 रुपये की वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है जबकि शेष 800 रुपये राज्य सरकार देती है, जिससे कुल राशि केवल 1000 रुपये प्रति माह बनती है. यह राशि बढ़ाकर 3000 रुपये करने की मांग सम्मेलन में प्रमुखता से उठाई गई.

पंचायत स्तर तक विस्तार कर रहा संगठन
हिमानी महतो ने कहा कि संगठन की पहुंच को गांव-गांव तक ले जाने का कार्य जारी है. पिछले 6 महीनों में महुलबना और कुमीर पंचायतों में संगठन का विस्तार हुआ है. प्रतिमाह 9 और 10 तारीख को नियमित बैठकें की जा रही हैं. सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ महतो ने कहा कि एकल महिलाएं किसी भी रूप में कमजोर नहीं हैं. उन्होंने सावित्रीबाई फुले, कल्पना चावला और किरण बेदी जैसी महिलाओं के उदाहरण देते हुए कहा कि “हर नारी अपनी शक्ति को पहचानकर समाज की दिशा बदल सकती है.” बिररा पंचायत में भी सम्मेलन आयोजित हुआ जहां 16 सदस्यीय पंचायत कमेटी का गठन किया गया. हर गांव और टोले से दो-दो एकल महिलाएं समिति में शामिल की गई हैं. 12 जून को अगली बैठक का निर्णय लिया गया है.

चार महीने से बंद पेंशन, महिलाओं में असंतोष
सम्मेलन में कई महिलाओं ने यह शिकायत की कि उनकी पेंशन पिछले चार महीनों से रुकी हुई है. उन्होंने राज्य सरकार से बकाया राशि शीघ्र भुगतान करने और निरंतरता सुनिश्चित करने की मांग की.

मांग पत्र में शामिल किए गए तीन मुख्य बिंदु
सम्मेलन के अंत में राज्य और केंद्र सरकार को संबोधित एक मांग पत्र तैयार किया गया, जिसमें निम्नलिखित तीन मांगें प्रमुखता से शामिल रहीं:
पेंशन राशि को 1000 से बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाए.
लाल और हरा राशन कार्ड को अंत्योदय कार्ड में बदला जाए और 35 किलो अनाज प्रतिमाह उपलब्ध कराया जाए.
भूमिहीन एकल महिलाओं को जीविकोपार्जन और मकान निर्माण हेतु भूमि आवंटन किया जाए.

23 जून को अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस पर भेजा जाएगा पत्र
इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को रजिस्ट्री डाक द्वारा पत्र भेजा जाएगा. यह कार्यक्रम 23 जून, अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में पंचायत की वार्ड सदस्य पुतुल कुंभकार, स्वयं सहायता समूह (SHG) से रूपाली बाउरी, सामाजिक कार्यकर्ता राजू प्रसाद टुडू समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :

Jamshedpur: लालू यादव के 78वें जन्मदिवस पर कटेगा 78 पाउंड का केक, मंत्री संजय यादव होंगे मुख्य अतिथि

Spread the love

Related Posts

Saraikela: 2 अगस्त को होगा ‘संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह – 2025’, उल्लेखनीय योगदानकर्ताओं को मिलेगा सम्मान

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  नीति आयोग के मार्गदर्शन में संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत सरायकेला-खरसावाँ जिला प्रशासन द्वारा 2 अगस्त को ‘संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह-सह-आकांक्षा हाट 2025’ का आयोजन आदित्यपुर…


Spread the love

Potka: 32 साल की सेवा के बाद भी अधूरी विदाई, यूसिल से रिटायर कर्मियों की ग्रेच्युटी अटकी

Spread the love

Spread the loveजादूगोड़ा:  यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) से आज कुल नौ कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए. इस अवसर पर नरवा पहाड़ स्थित संपदा विभाग में मुख्य विदाई कार्यक्रम आयोजित किया…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *