
जमशेदपुर: शहर के होनहार युवा क्रिकेटर तरण मारवाह ने अमेरिका के फ्लोरिडा में आयोजित यूएस ओपन प्रीमियर क्रिकेट लीग (T-20) में सफलता के साथ भाग लेकर जमशेदपुर का नाम रोशन किया. यह प्रतिष्ठित लीग क्रिकेट काउंसिल यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका द्वारा 14 से 22 दिसंबर तक आयोजित की गई थी और इसे आईसीसी से मान्यता प्राप्त है.
तरण साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी मनिंदर सिंह के पुत्र हैं और करीम सिटी कॉलेज में वाणिज्य स्नातक सत्र (2024-2028) के छात्र हैं. उनकी इस उपलब्धि ने न केवल शहर, बल्कि देश और उनके कॉलेज को गर्व का अनुभव कराया है.
कॉलेज ने किया सम्मानित
तरण की सफलता पर करीम सिटी कॉलेज ने विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने अपने शुभ हाथों से तरण को सम्मान-चिह्न प्रदान किया और कहा, “हमें अपने इस होनहार छात्र पर गर्व है. मेरी शुभकामनाएं हैं कि आप खेल की दुनिया में सितारे की तरह चमकें.”
कॉलेज के स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. फिरोज इब्राहीमी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “तरण ने वॉशिंगटन डीसी ईगल्स टीम का प्रतिनिधित्व कर हमारे विश्वास को मजबूत किया है. उनकी उपलब्धि ने हमें उनसे बड़ी उम्मीदें जोड़ने का अवसर दिया है. हमारा मार्गदर्शन और शुभकामनाएं हमेशा उनके साथ हैं.”
शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं
इस मौके पर कॉलेज के अन्य शिक्षकों ने भी तरण को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. सभी ने एकमत होकर कहा कि तरण की मेहनत और खेल के प्रति समर्पण प्रेरणादायक है.
इसे भी पढ़ें: Karim City College: स्वामी विवेकानंद के विचारों से सजी राष्ट्रीय युवा दिवस की शाम, रंगारंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन