Medinipur : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का दो दिवसीय जिला सम्मेलन संपन्न, एकजुट होने का आह्वान

Spread the love

Medinipur : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पश्चिम बंगाल राज्य सचिव स्वपन बनर्जी ने सभी वर्गों के लोगों से एक मंच बनाने और भाजपा और तृणमूल कांग्रेस द्वारा पश्चिम बंगाल में लाई गई जाति और धर्म की राजनीति के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, “हम इतने सालों से लोगों के भोजन और कपड़े के लिए, बेरोजगारों के काम के लिए, उद्योग के लिए, मजदूरों और किसानों के काम के लिए राजनीति करते आ रहे हैं। आज तृणमूल कांग्रेस और भाजपा इस राज्य में आकर कम्युनिस्ट आंदोलन को विलंबित करने का व्यर्थ प्रयास कर रही हैं।

दो दिवसीय जिला सम्मेलन शहर के विद्यासागर हॉल में हुई

“उन्होंने आम लोगों की आजीविका की समस्याओं से दूर हटकर जाति और धर्म की राजनीति को आयात करके बंगाल की धरती को प्रदूषित किया है। कम्युनिस्ट हमेशा इसके खिलाफ मुखर रहे हैं, और रहेंगे। इसलिए हमें अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना होगा, एक मंच बनाना होगा और जातिवाद के खिलाफ एकजुट होना होगा। तभी हम भाजपा और तृणमूल को हरा पाएंगे।” पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद के 26वें जिला सम्मेलन के अवसर पर शनिवार को आयोजित सभा में उन्होंने यह बात कही। दो दिवसीय जिला सम्मेलन पश्चिम मेदिनीपुर जिला शहर के विद्यासागर हॉल में शुरू हुआ है।

मेदिनीपुर शहर की परिक्रमा की गयी

इस जिला सम्मेलन को केंद्रित रखते हुए मेदिनीपुर शहर का नाम कामरेड सरोज रॉय नगर तथा विद्यासागर हॉल का नाम कामरेड कनाई भौमिक और कामरेड अरुण महापात्र मंच के नाम पर रखा गया है। उक्त अवसर पर विद्यासागर हॉल मैदान से एक रंगारंग जुलूस के साथ मेदिनीपुर शहर की परिक्रमा की गयी। भीषण गर्मी की परवाह किये बिना विभिन्न क्षेत्रों से हजारों लोगों ने जुलूस में भाग लिया। अस्वस्थ शरीर से पीड़ित पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव स्वपन बनर्जी जुलूस में चले।

दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि

इस अवसर पर राज्य सचिवमंडल सदस्य गौतम राय, केंद्रीय कमेटी सदस्य बिप्लब भट्ट, जिला सचिव अशोक सेन, बिमल भट्टाचार्य, प्रभास पात्रा, पीयूष महंत, मिहिर पहाड़ी, शिशिर पात्रा, कुंतल खामराई, शंकर पात्रा, शेख गयासुद्दीन, श्यामल दासपटनायक, बबलू विश्वास समेत जिला व क्षेत्रीय परिषद के नेता मौजूद थे। राज्य सचिव स्वपन बनर्जी ने पार्टी के 26वें जिला सम्मेलन का ध्वज फहराया। राज्य सचिव ने जिला सचिवमंडल सदस्यों, जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्यों व क्षेत्रीय परिषद के सदस्यों के साथ शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया। पार्टी की स्थापना के शताब्दी वर्ष पर विद्यासागर हॉल में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देकर अधिवेशन का उद्घाटन किया गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव स्वपन बनर्जी ने कहा कि पार्टी की स्थापना का शताब्दी वर्ष चल रहा है।

एक कम्युनिस्ट पार्टी के लिए संभव नहीं

 

इस शताब्दी वर्ष में हमें शपथ लेकर पार्टी को सुसंगठित, सुशिक्षित व मजबूत होना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अक्षमता और कुशासन के कारण देश में प्रतिक्रियावादी और फासीवादी ताकतें सत्ता में आ गई हैं। अंग्रेजों ने उनकी दलाली की थी। अगर हमें अपने देश में इस ताकत को राज्य की सत्ता से हटाना है तो यह सिर्फ एक कम्युनिस्ट पार्टी के लिए संभव नहीं है, सभी वामपंथी पार्टियों और लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक साथ आकर उन्हें हराना होगा। बैठक में जिला संयुक्त सचिव प्रभास पात्रा ने शोक प्रस्ताव पढ़ा। अशोक सेन ने अध्यक्ष मंडल, संचालन समिति, कार्यवृत्त समिति और परिचय समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा की। उनका समर्थन संयुक्त सचिव बिप्लब भट्ट ने किया। संपादकीय मसौदा रिपोर्ट निवर्तमान सचिव अशोक सेन ने पेश की।

इसे भी पढ़ें : Gamharia: स्वरूपडीह में शव मिलने की घटना पर ग्रामीणों ने जतायी चिंता


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: जमशेदपुर में ड्रग्स के खिलाफ एकजुट हुआ प्रशासन, स्कूलों में होंगे जागरूकता शिविर

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की अहम बैठक हुई। बैठक में नशीले पदार्थों के उत्पादन, तस्करी और अवैध बिक्री…


    Spread the love

    Jamshedpur: “हर हर महादेव” से गूंजा काशीडीह, सहस्रघट और भंडारे में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  काशीडीह स्थित श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर में सहस्रघट जलाभिषेक और भंडारे का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. यह कार्यक्रम मारवाड़ी समाज काशीडीह,…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *