
जादूगोड़ा: यूसिल की ओर से आज जादूगोड़ा क्लब भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में यूसिलकर्मियों, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान समेत अप्रेंटिसशिप कर रहे युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान कुल 183 यूनिट रक्त संग्रह की गई। इसके पूर्व यूसिल के तकनीकी निदेशक मनोज कुमार व कार्यकारी निदेशक एम के सिंघइ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बताते चले कि यूसिल बीते 25 सालों से रक्तदान शिविर आयोजित करते आ रही है ताकि दुर्घटना के वक्त कंपनी या गैर कंपनीकर्मियों, थैलीसीमिया मरीजों की ब्लड की जरूरतों पूरी की जा सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल अधिकारी व कंपनी कर्मी
कार्यक्रम को सफल बनाने में यूसिल अधिकारियों व कंपनी कर्मियों की ओर से कंपनी के अपर प्रबंधक तपोधीर भट्टाचार्य,, सी एसआर संयोजक जितेश कुमार, टी के मंडल ,मुराली मनोहर राव चंद्र भूषण सिंह, तरुण कुमार, जी वी एन राधाकृष्णन,अमरेश झा, पंकज कुमार, के महाली,मुकेश माझी, ने अहम योगदान दिया।
25 वर्षों से रक्तदान करते आ रहे है यूनियन के महामंत्री
25 वर्षों से रक्तदान करते आ रहे है यूसिल की मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन यूरेनियम मजदूर संघ के महामंत्री मुरली मनोहर राव। उन्होंने रक्तदान शिविर में आज 26 बार रक्तदान कर यूसिल कर्मियों के बीच नया रिकॉर्ड बनाया।वे कहते हैं कि रक्तदान की वजह से जिंदगी के 52 वर्ष पूरा होने के बाद भी स्वस्थ है ।किसी प्रकार की बीमारी से ग्रस्त नहीं है। अन्त में उन्होंने कहा कि ब्लड देने के कुछ दिनों बाद ही नया खून तैयार हो जाता है।
इसे भी पढ़ें : Gamharia: स्वरूपडीह में शव मिलने की घटना पर ग्रामीणों ने जतायी चिंता