
जमशेदपुर: मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के तत्वावधान में रविवार को टेल्को स्थित रिक्रिएशन क्लब में संस्था की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ एथलीट गुरदेव सिंह ने की। बैठक पूर्वाह्न 11:30 बजे प्रारंभ हुई।
बैठक के दौरान महासचिव एवं अंतरराष्ट्रीय एथलीट एस. के. तोमर ने बीते वर्ष के कार्यक्रमों का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं की रूपरेखा साझा की। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी एशियाई मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025, जो कि नवंबर माह में चेन्नई में आयोजित होनी है, उसमें झारखंड से अधिक से अधिक खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
आमसभा में विशेष रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह, समाजसेवी एवं व्यवसायी बलवीर सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जुझार सिंह, मानिक चटर्जी, वीरधन मरांडी, रामप्रवेश पांडे, हुसैनी लोहारा, महेश धोबी समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिससे संगठन की गतिविधियों में और अधिक प्रभावशीलता लाई जा सके।
बैठक में यह जानकारी भी दी गई कि इस वर्ष एशियाई मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है, और झारखंड से महासचिव एस. के. तोमर को आयोजन समिति में विशेष प्रभार सौंपा गया है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है।
बैठक में झारखंड के दस जिलों — पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, रांची, रामगढ़, लोहरदगा, गुमला, हजारीबाग, धनबाद और बोकारो — के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक का संचालन एस. के. शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन पूर्व खिलाड़ी जी. शशिधरण ने किया। बैठक को सफल बनाने में पूर्व खिलाड़ियों की सक्रिय भूमिका रही।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: राजनगर में धूमधाम से मनाई गई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, युवाओं ने साझा किए प्रेरक विचार