
गिरीडीह : गिरिडीह जिले के घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के चांगोंसिंघा गांव में रविवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। जुलूस में शामिल स्टील का ताजिया जैसे ही गांव के रास्ते से गुजर रहा था, वह 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार से टकरा गया। करंट फैलते ही एक युवक की मौके पर ही मौ,त हो गई और छह अन्य लोग झुलस गए। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे से गांव में मातम छा गया है। ग्रामीणों ने बिजली तार की ऊंचाई और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। प्रशासनिक जांच जारी है।
इसे भी पढ़ें : Patna : बेउर जेल में तीन कक्षपाल निलंबित, तीन अधिकारियों से जवाब-तलब, गोपाल खेमका हत्याकांड के मद्देनज़र 100 कैदियों से पूछताछ