
झाड़ग्राम: जंगलमहल स्वराज मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को झाड़ग्राम के जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में झाड़ग्राम सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल और मानबाजार ग्रामीण अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग की गई है.
ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाले भोजन की मात्रा और गुणवत्ता अभी भी मानकों के अनुरूप नहीं है. इसे बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त बजटीय आवंटन, नियमित निरीक्षण और गुणवत्ता की सख्त निगरानी की आवश्यकता बताई गई है.
मानबाजार अस्पताल में ECG मशीन ठप
ज्ञापन में बताया गया है कि मानबाजार ग्रामीण अस्पताल में ईसीजी मशीन लंबे समय से खराब पड़ी है. इससे स्थानीय निवासियों को आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने इस दिशा में त्वरित मरम्मत और एक प्रशिक्षित तकनीशियन की नियुक्ति की मांग की है.
स्टाफ की भारी कमी, भर्ती की मांग
सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स, तकनीशियन और सहायक कर्मचारियों के कई पद रिक्त हैं. जंगलमहल स्वराज मोर्चा ने इन रिक्तियों को जल्द से जल्द भरने और भर्ती प्रक्रिया आरंभ करने की मांग की है. साथ ही अस्पताल के बुनियादी ढांचे के रखरखाव को प्राथमिकता देने और बेहतर नियोजन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की आवश्यकता जताई गई है.
जंगलमहल की समस्याएं अलग ध्यान की मांग करती हैं
अशोक महतो ने कहा, “मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई सकारात्मक प्रयास हुए हैं, जिसके लिए हम आभारी हैं. हालांकि, जंगलमहल की समस्याएं अलग और विशेष ध्यान की मांग करती हैं.”
उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही इन मुद्दों पर कार्रवाई करेगी जिससे न केवल जंगलमहल के नागरिकों को, बल्कि राज्य के अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: दलमा में सड़क की हालत ने रोका जंगल सफारी का उत्साह, इको-पर्यटन के नाम पर लूट और लाचारी की दास्तान