
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य के पर्यटन सह नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोमवार को देवघर पहुँचे. मंत्री ने परिसदन में देवघर और दुमका जिले के वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की और कांवरिया पथ का निरीक्षण भी किया. मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मेला व्यवस्था को इस बार और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह उनकी तीसरी समीक्षा बैठक है. इसके पूर्व श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री द्वारा रांची में भी उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जा चुकी है.
गत बैठक में सभी कार्यों को 5 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया गया था. समीक्षा में अधिकारियों ने बताया कि 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं. मंत्री ने बताया कि कांवरियों की सुविधाओं और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है.
मंत्री सुदिव्य कुमार ने स्पष्ट किया कि इस बार श्रावणी मेले में वीआईपी दर्शन की अनुमति नहीं होगी. कार्मिक विभाग इस बाबत पहले ही पत्र जारी कर चुका है. इसका उद्देश्य आम कांवरियों को निर्बाध दर्शन का अवसर देना है.
मेला प्रबंधन को आधुनिक बनाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मंत्री ने कहा कि इस वर्ष मेले में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) तकनीक का उपयोग किया जाएगा. इसके माध्यम से भीड़ नियंत्रण (crowd control), यातायात निगरानी, सीसीटीवी विश्लेषण और अन्य प्रबंधनात्मक गतिविधियों को अधिक कुशल बनाया जाएगा. बैठक के दौरान देवघर विधायक सुरेश पासवान और सारठ विधायक चुन्ना सिंह भी उपस्थित रहे. दोनों जनप्रतिनिधियों ने मेला व्यवस्था में स्थानीय आवश्यकताओं को लेकर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Women’s University में M.Ed. में दाखिले की प्रक्रिया शुरू