
आदित्यपुर: बुधवार को सरायकेला-खरसावां इंटक कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष व समाजसेवी स्व. शिबू प्रधान जी की 48वीं जयंती को यादगार बनाते हुए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन आजाद क्लब मैदान, कुलुप्टागा और कांग्रेस कार्यालय परिसर में किया गया.
इस अवसर पर अशोक और आम के पौधे रोपे गए, जिन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप ‘प्रधान वृक्ष’ नाम दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शिबू प्रधान जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पण से हुई.
पौधारोपण के माध्यम से न केवल दिवंगत नेता को याद किया गया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया. आयोजकों ने इसे सामाजिक दायित्व से जोड़ते हुए एक नई परंपरा की नींव रखने की बात कही.
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल यादव, जिला महासचिव खिरोद सरदार एवं कुणाल राय, अमित रावत, अमित शर्मा, शैलेंद्र सिंह, ललित नारायण प्रसाद, प्रियांशु कुमार, सुनील सरदार, चंदन प्रसाद, दीपक महतो, सोनू कालिंदी, वकील भाई, विनोद सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने यह भी संकल्प लिया कि रोपे गए पौधों की नियमित देखभाल की जाएगी, ताकि ये वृक्ष शिबू प्रधान जी की स्मृति में स्थायी रूप से हरे-भरे रह सकें.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: जर्जर सड़कों ने बढ़ाई आमजनों की परेशानी, भाजपा युवा मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन