Deoghar: श्रावणी मेले में कांवरिया पथ पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सेवा शिविर का विधिवत शुभारंभ

Spread the love

देवघर: देवघर में श्रावणी मेले के अवसर पर परिणय वाटिका, कांवरिया पथ पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की ओर से लगाए गए कांवरिया सेवा शिविर का शुभारंभ टुंडी के विधायक और विधानसभा में झामुमो के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। शिविर के संचालक झामुमो नेता सह समाजसेवी सूरज झा ने पारंपरिक रेशमी अंगवस्त्र भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।

विधायक मथुरा महतो ने इस अवसर पर कहा, “यह शिविर हमारे स्वर्गीय नेता हाजी हुसैन अंसारी की पुण्य स्मृति को समर्पित है, जिन्होंने जीवन भर समाज को जोड़ने का कार्य किया। यह सेवा शिविर उनकी सोच और भावना का प्रमाण है।”

उन्होंने यह भी कहा कि सूरज झा की अगुवाई में कांवरियों और श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित यह शिविर जनसेवा और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुका है।

शिविर संचालक सूरज झा ने कहा कि “यह सेवा शिविर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है। स्व. हाजी हुसैन अंसारी न केवल एक राजनीतिक नेता थे, बल्कि वे देवघर और श्रावणी मेले के प्रति भी भावनात्मक रूप से जुड़े हुए थे। यह शिविर उन्हें श्रद्धांजलि है।”

उन्होंने बताया कि भोजन, चाय, नींबू पानी, फलाहार, प्राथमिक चिकित्सा और विश्राम की सुविधा श्रद्धालुओं को नि:शुल्क दी जा रही है। शिविर में सेवा भाव को सर्वोपरि रखा गया है।

शिविर उद्घाटन कार्यक्रम में झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी, झामुमो नेता सरोज सिंह, अजय नारायण मिश्रा, श्यामाकांत झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विधायक मथुरा महतो ने सूरज झा की सक्रिय सामाजिक भूमिका की सराहना करते हुए कहा, “जब से सूरज झा संगठन से जुड़े हैं, जनसेवा के कई सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। यह शिविर उसी समर्पण का परिणाम है।”

 

इसे भी पढ़ें : Deoghar: सेवा की अदभुत मिसाल पेश कर रहा है प्रजापति समाज – अवधेश प्रजापति


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: पप्पू सरदार ने आयोजित किया ‘महा अवतार नरसिंह’ का विशेष शो, मंदिर में तब्दील हुआ मिराज सिनेमा

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  सावन की पावन बेला में शुक्रवार को गोलमुरी स्थित मिराज सिनेमा हॉल एक भक्ति-संगीत से सराबोर हो उठा, जब ‘महा अवतार नरसिंह’ फिल्म का एक विशेष शो…


Spread the love

medical science : 30 साल पहले फ्रीज किए गए एम्ब्रियो से लंदन में हुआ बच्चे का जन्म

Spread the love

Spread the loveलंदन : लंदन में करीब 30 साल पहले फ्रीज किए गए एक एम्ब्रियो (embryo) से एक स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ है. यह मामला केवल विज्ञान की एक…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *