Ranchi: सिल्ली में आरंभ हुआ 38 दिवसीय कंप्यूटरीकृत अकाउंटिंग प्रशिक्षण

Spread the love

मूरी/रांची:  सिल्ली स्थित रूडसेट संस्थान में श्री धर्मस्थल मंजूनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट और केनरा बैंक के संयुक्त तत्वावधान में 38 दिवसीय कंप्यूटरीकृत अकाउंटिंग एवं बुककीपिंग प्रशिक्षण का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. यह प्रशिक्षण युवाओं को डिजिटल युग के अनुकूल तकनीकी कौशल प्रदान करने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल है.

मुख्य अतिथि कुंदन कुमार, मुरी ओपी थाना प्रभारी, ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन किया. उन्होंने युवाओं को स्वावलंबी बनने और इस प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने की प्रेरणा दी.

अपने संबोधन में थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने कहा, “डिजिटल युग में अकाउंटिंग और बुककीपिंग की मांग लगातार बढ़ रही है. यह प्रशिक्षण युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार दोनों की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर देगा.” उन्होंने ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षणार्थियों को भी प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सौंदर्य सेवा की बढ़ती मांग को देखते हुए महिलाएं इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकती हैं.

मुख्य अतिथि ने युवाओं को नशाखोरी, फ्रॉड और भटकाव से दूर रहने का सुझाव देते हुए कहा कि पुलिस हर परिस्थिति में मदद के लिए तत्पर है. उन्होंने जागरूक और सतर्क नागरिक बनने का आह्वान किया. संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों से आग्रह किया कि वे पूरी निष्ठा और ध्यान से प्रशिक्षण लें. उन्होंने बताया कि 38 दिनों तक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर, बुककीपिंग तकनीक, जीएसटी और इनवॉइसिंग जैसे विषयों की गहन जानकारी दी जाएगी, जिससे युवा आय के नए स्रोत सृजित कर सकें.

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ संकाय अनिल कुमार ने किया. अंत में वरिष्ठ कार्यालय सहायक दशरथ कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में डीएसटी प्रतिनिधि मेघा रॉय और श्रुति अग्रवाल भी उपस्थित रहीं.

 

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: राजकीय उत्पाद गोदाम से 802 शराब की बोतलें गायब, विभाग ने चूहों पर फोड़ा ठिकरा

 


Spread the love

Related Posts

Holidays in August: अगस्त में छुट्टियों की बौछार, पढ़ाई से ब्रेक – त्योहारों की बहार, छात्रों के लिए सुकून का मौका

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  अगस्त का महीना इस बार छात्रों के लिए खासा रोमांचक और राहतभरा रहने वाला है. एक तरफ़ आज़ादी का पर्व, दूसरी तरफ़ त्योहारों की कतार. स्कूलों में…


Spread the love

AIIMS Convocation 2025: देवघर पहुंची राष्ट्रपति, एम्स के पहले दीक्षांत में होंगी शामिल – 48 विद्यार्थियों को सौंपेंगी डिग्रियां

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को देवघर पहुंचीं. दोपहर करीब 12:20 बजे जैसे ही उनका विमान एयरपोर्ट पर उतरा, राज्यपाल संतोष गंगवार ने अगुवाई करते हुए…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *