Deoghar Shravani Mela 2025: सावन में जा रहे हैं बाबाधाम? यहाँ जानिए हर पूजा की सटीक समय-सारणी

Spread the love

देवघर:  श्रावण मास 2025 की पहली सोमवारी को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. करीब ढाई लाख श्रद्धालुओं ने बाबा को गंगाजल अर्पित किया. देश के कोने-कोने से कांवर उठाकर शिवभक्त सुल्तानगंज से लगभग 100 किलोमीटर पैदल यात्रा कर देवघर पहुंचते हैं.

कांवरियों के लिए विशेष तैयारियां
सावन में सुल्तानगंज से बाबाधाम तक कांवरियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है. कांवरिया पथ को गंगा की मिट्टी से सजाया जाता है, ताकि कांवरियों को सफर के दौरान पैरों में छाले न पड़ें और वे मखमली अनुभव के साथ अपने आराध्य तक पहुंच सकें. विश्राम स्थलों की भी समुचित व्यवस्था रहती है, ताकि रात-दिन पैदल चलने वाले शिवभक्त ऊर्जा संचित कर सकें.

कब होता है मंदिर का पट उद्घाटन?
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्रावण मास में बाबा बैद्यनाथ मंदिर का समय नियमित दिनों से भिन्न रहता है.

सुबह 3:05 बजे मंदिर का गर्भगृह श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है.

इसके साथ ही बाबा को जल चढ़ाने का क्रम आरंभ होता है.

रात 9 बजे तक भक्त बाबा को जल अर्पित कर सकते हैं.

इसके बाद मंदिर का पट बंद कर दिया जाता है.

शृंगार पूजा और पट बंद होने का समय
जलार्पण के बाद रात 9:30 बजे बाबा भोलेनाथ की शृंगार पूजा प्रारंभ होती है.

यह पूजा 10:30 बजे तक चलती है.

इसके बाद गर्भगृह के पट बंद कर दिए जाते हैं और अगले दिन सुबह 3:05 बजे ही दोबारा खुलते हैं.

शृंगार पूजा के पश्चात विशेष सरदारी पूजा होती है, और फिर सामान्य भक्तों के लिए दिन भर जलाभिषेक की अनुमति रहती है.

 

इसे भी पढ़ें : Deoghar: सावन का पांचवां दिन – गेरुआ रंग में रंगी देवभूमि, थमा नहीं रहा है कांवरियों का प्रवाह


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: “हर हर महादेव” से गूंजा काशीडीह, सहस्रघट और भंडारे में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  काशीडीह स्थित श्री श्री नीलकंठेश्वर हनुमान मंदिर में सहस्रघट जलाभिषेक और भंडारे का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. यह कार्यक्रम मारवाड़ी समाज काशीडीह,…


Spread the love

Jamshedpur  : हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा साकची बाजार का शिव मंदिर, सुलतानगंज के गंगाजल से हुआ सहस्त्रघट जलाभिषेक

Spread the love

Spread the loveपूजा में सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल जमशेदपुर :  सावन माह के शुभ अवसर पर लगातार चौथे साल मंगलवार 29 जुलाई को साकची बाजार स्थित श्री श्री साकची शिव…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *