Jharkhand: झारखंड में CBI की बड़ी कार्रवाई, तीन CCL कर्मचारी समेत चार गिरफ्तार – तस्करी के मिले पुख्ता सबूत

Spread the love

रामगढ़: झारखंड के कोलयरी क्षेत्रों में कोयले की तस्करी के मामलों में सीसीएल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत की सूचना पर सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. रामगढ़ जिले के अरगड्डा कोलियरी में कोयला व्यापारियों से अवैध वसूली के आरोप में सीबीआई ने सीसीएल के तीन कर्मचारियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

कौन-कौन हुआ गिरफ्त में?
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:
अयोध्या करमाली (सीसीएल कर्मचारी)
विजय सिंह (सीसीएल कर्मचारी)
प्रकाश महली (सीसीएल कर्मचारी)
रुपेश कुमार उर्फ मुकेश कुमार (बाहरी व्यक्ति)

Advertisement

सीबीआई की टीम ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से एक लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं, जिससे अवैध गतिविधियों के और प्रमाण मिलने की संभावना है.

सूत्रों के अनुसार, जांच में यह सामने आया है कि कोयले को अवैध तरीके से बाहर भेजने और पैसों के गुप्त लेन-देन से जुड़े कई अहम सबूत हाथ लगे हैं. सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए रांची ले जाया गया, जहां उनसे गहन पूछताछ जारी है.

सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद कोयला माफिया में खलबली मच गई है. धनबाद और आसपास के कोलियरी क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है. अवैध कोयला तस्करी पर नियंत्रण के लिए जगह-जगह तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं.

उधर, निरसा क्षेत्र में कच्चे कोयले को पोड़ा बनाकर अवैध रूप से बेचने की सूचना पर पुलिस ने एक भट्टे में छापेमारी की. यहां से करीब 20 टन कच्चा कोयला बरामद किया गया. आरोप है कि गुल कोयला बनाने की आड़ में कच्चे कोयले को पोड़ा बनाकर बेचा जा रहा था.

पुलिस ने जब्त किए गए कोयले को कब्जे में लेकर संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

 

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: सर गंगाराम अस्पताल में शिबू सोरेन से मिले नितिन गडकरी, अरविंद केजरीवाल ने हेमंत सोरेन से जाना हाल

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Deoghar: देवघर में जादूगर सिकंदर का धमाकेदार शो, “बरमूडा ट्रायंगल” से “किलर-24” तक – नए करिश्मों से लोग रोमांचित

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  देवघर शहर के शंकर टॉकीज में रविवार से जादूगर सिकंदर का 15 दिवसीय मैजिक शो शुरू हुआ। यह कार्यक्रम 14 सितंबर तक चलेगा। उद्घाटन जिला ओलंपिक संघ…


Spread the love

Ranchi: डाली की स्थापना के साथ पारंपरिक नृत्य-गीतों के बीच मनाया गया करम महोत्सव

Spread the love

Spread the loveमुरी:  महाकवि महिपाल साधु सांस्कृतिक कला संस्थान, सिल्ली की ओर से करम झुमर महोत्सव का आयोजन रविवार को चाली टांड मैदान, रामडेरा में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *