
रामगढ़: झारखंड के कोलयरी क्षेत्रों में कोयले की तस्करी के मामलों में सीसीएल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत की सूचना पर सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. रामगढ़ जिले के अरगड्डा कोलियरी में कोयला व्यापारियों से अवैध वसूली के आरोप में सीबीआई ने सीसीएल के तीन कर्मचारियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
कौन-कौन हुआ गिरफ्त में?
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं:
अयोध्या करमाली (सीसीएल कर्मचारी)
विजय सिंह (सीसीएल कर्मचारी)
प्रकाश महली (सीसीएल कर्मचारी)
रुपेश कुमार उर्फ मुकेश कुमार (बाहरी व्यक्ति)
सीबीआई की टीम ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से एक लैपटॉप और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं, जिससे अवैध गतिविधियों के और प्रमाण मिलने की संभावना है.
सूत्रों के अनुसार, जांच में यह सामने आया है कि कोयले को अवैध तरीके से बाहर भेजने और पैसों के गुप्त लेन-देन से जुड़े कई अहम सबूत हाथ लगे हैं. सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए रांची ले जाया गया, जहां उनसे गहन पूछताछ जारी है.
सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद कोयला माफिया में खलबली मच गई है. धनबाद और आसपास के कोलियरी क्षेत्रों में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है. अवैध कोयला तस्करी पर नियंत्रण के लिए जगह-जगह तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं.
उधर, निरसा क्षेत्र में कच्चे कोयले को पोड़ा बनाकर अवैध रूप से बेचने की सूचना पर पुलिस ने एक भट्टे में छापेमारी की. यहां से करीब 20 टन कच्चा कोयला बरामद किया गया. आरोप है कि गुल कोयला बनाने की आड़ में कच्चे कोयले को पोड़ा बनाकर बेचा जा रहा था.
पुलिस ने जब्त किए गए कोयले को कब्जे में लेकर संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: सर गंगाराम अस्पताल में शिबू सोरेन से मिले नितिन गडकरी, अरविंद केजरीवाल ने हेमंत सोरेन से जाना हाल