
जमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर जिले के सभी अंचलों में भू-विवाद से संबंधित जनसुनवाई का नियमित आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक कार्य दिवस में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक अंचल अधिकारी नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी शिकायतें सुनते हैं और मौके पर ही समाधान का प्रयास करते हैं.
आज की जनसुनवाई में कुल 51 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 48 मामलों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया. शेष 3 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं, जिन पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. यह प्रक्रिया नागरिकों को स्थानीय स्तर पर न्याय दिलाने की दिशा में प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
इस पहल की शुरुआत से अब तक कुल 527 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें से 460 मामलों का निष्पादन सफलतापूर्वक किया जा चुका है, जबकि शेष 61 आवेदनों पर कार्रवाई जारी है.
इस व्यवस्था से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को अब अपने भूमि से संबंधित विवादों के लिए महीनों चक्कर नहीं काटने पड़ रहे. एक ही स्थान पर, निर्धारित समय में समाधान मिलने से लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास और पारदर्शिता की भावना बढ़ रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: साकची में बजा मॉक ड्रिल का अलार्म, जिला प्रशासन का अग्नि सुरक्षा अभ्यास