
जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट द्वारा जमशेदपुर पब्लिक स्कूल, बारीडीह (जेपीएस) में एचपीवी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. इस अभियान का उद्देश्य युवतियों को सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित करना था. शिविर के दौरान कुल 37 युवतियों को एचपीवी का टीका लगाया गया.
इस स्वास्थ्य पहल में रोटरी क्लब के कई प्रमुख सदस्यों ने भाग लिया. इनमें अध्यक्ष पुनीत कौंटिया, सहायक गवर्नर डी एन जेना, पूर्व अध्यक्ष ओ. पी. चोपड़ा, सचिव संतोषी, क्लब सेवा निदेशक प्रतीक और नीता चोपड़ा शामिल रहे. सभी ने इस सामाजिक जिम्मेदारी में सक्रिय भागीदारी दिखाई.
एचपीवी टीका न केवल सर्वाइकल कैंसर से, बल्कि अन्य जननांग संक्रमणों से भी सुरक्षा प्रदान करता है. यह टीकाकरण किशोरियों के स्वास्थ्य की रक्षा के साथ उनके सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक मजबूत कदम है.
रोटरी क्लब ने जमशेदपुर पब्लिक स्कूल को इस शिविर की मेजबानी के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही शिविर की सफलता में योगदान देने वाले सभी सदस्यों और स्वयंसेवकों की भी सराहना की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: भू-विवादों के त्वरित समाधान की राह पर प्रशासन, आज निपटाए गए 48 मामले