Nishikant Dubey: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को सीखा दी हिंदी, ठाकरे बोले – समंदर में डुबा कर मारेंगे

Spread the love

रांची:  मराठी और हिंदी भाषा विवाद अब केवल भाषाई बहस न रहकर खुली राजनीतिक लड़ाई का रूप ले चुका है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बीच बयानबाज़ी ने इस मुद्दे को सियासी गर्मी की नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है.

कहां से शुरू हुआ विवाद?
यह पूरा विवाद एक साधारण से दुकानदार को मराठी न बोल पाने की वजह से MNS कार्यकर्ताओं द्वारा पीटे जाने से शुरू हुआ. घटना के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड के गोड्डा से तल्ख़ टिप्पणी करते हुए कहा था—
“अगर हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू बोलने वालों के खिलाफ बोलकर दिखाओ. हिंदी का विरोध करने वालों को पटक-पटक कर मारेंगे.”

Advertisement

दुबे ने ठाकरे परिवार पर हमला बोलते हुए यह भी कहा, “अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है.”

कुछ दिनों बाद राज ठाकरे ने दुबे के बयान पर भड़कते हुए जवाब दिया— “तू हमें मारेगा दुबे? तू मुंबई आजा, तुझे समंदर में डुबा-डुबा कर मारेंगे.”
ठाकरे ने यह भी पूछा, “क्या दुबे पर कोई केस हुआ? तुम 56 इंच की छाती लेकर घूमते हो?”

साथ ही उन्होंने चेतावनी दी— “मराठी का अपमान हुआ तो गाल और हाथ की युति जरूर होगी.”

इस बयान के साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति में बयानबाज़ी का पारा और चढ़ गया.

राज ठाकरे के इस हमलावर जवाब के बाद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जवाब देते हुए ठाकरे का वही वीडियो साझा किया और

व्यंग्यात्मक अंदाज़ में लिखा— “मैंने राज ठाकरे को हिंदी सिखा दी?”
हालांकि, दुबे ने अब तक इस मसले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

 

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: रिम्स में निरीक्षण करते दिखा स्वास्थ्य मंत्री का बेटा, मचा तूफान – भाजपा ने मांगा जवाब 

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Deoghar: देवघर में जादूगर सिकंदर का धमाकेदार शो, “बरमूडा ट्रायंगल” से “किलर-24” तक – नए करिश्मों से लोग रोमांचित

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  देवघर शहर के शंकर टॉकीज में रविवार से जादूगर सिकंदर का 15 दिवसीय मैजिक शो शुरू हुआ। यह कार्यक्रम 14 सितंबर तक चलेगा। उद्घाटन जिला ओलंपिक संघ…


Spread the love

Ranchi: डाली की स्थापना के साथ पारंपरिक नृत्य-गीतों के बीच मनाया गया करम महोत्सव

Spread the love

Spread the loveमुरी:  महाकवि महिपाल साधु सांस्कृतिक कला संस्थान, सिल्ली की ओर से करम झुमर महोत्सव का आयोजन रविवार को चाली टांड मैदान, रामडेरा में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *