
जमशेदपुर: शुक्रवार की रात साकची से स्कूटी पर लौट रहे लोचन कुमार पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरप्रीत सिंह गिल उर्फ राहुल गिल उर्फ गेड्डा (24 वर्ष), सोनारी जनता बस्ती निवासी धीरेन तन्तुबाई उर्फ मोची उर्फ दादा (28 वर्ष) और टुईलाडुंगरी निवासी प्रेम कुमार उर्फ आयुष साहू (21 वर्ष) के रूप में हुई है.
रवि खेड़ा गिरोह से जुड़े हैं आरोपी
सिटी एसपी शिवाशिष के अनुसार, गिरफ्तार युवक रवि खेड़ा गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. पुलिस ने इन्हें टुईलाडुंगरी इलाके से हिरासत में लिया. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान हरप्रीत गिल ने पुलिस को बताया कि लोचन कुमार से उसकी पुरानी रंजिश थी. उसने आरोप लगाया कि लोचन ने साजिश के तहत उसके भाई को जेल भिजवाया था. उसी रंजिश में लोचन को गोली मारी गई.
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा, स्टील का चापड़, तीन मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की है. बरामद वस्तुओं से इस हमले की पूर्व-योजना की पुष्टि होती है.
ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम
शुक्रवार की रात जब लोचन कुमार स्कूटी से घर लौट रहा था, उसी दौरान टुईलाडुंगरी स्थित सीपी कबीर क्लब के पास तीन बाइक सवारों ने उसे ओवरटेक किया. इसी बीच धीरेन तन्तुबाई उर्फ मोची ने उस पर पिस्टल से गोली चला दी. पुलिस अब वारदात में प्रयुक्त बाइक और हथियारों के स्रोत की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: रिम्स में निरीक्षण करते दिखा स्वास्थ्य मंत्री का बेटा, मचा तूफान – भाजपा ने मांगा जवाब