
बहरागोड़ा: श्रावण मास की दूसरी सोमवारी पर बहरागोड़ा प्रखंड के बहुलिया पंचायत स्थित पौराणिक चित्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. बाबा भोलेनाथ के भक्तों ने जल, दूध और बेलपत्र अर्पित कर विधिवत पूजा-अर्चना की.
झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से आए श्रद्धालुओं ने स्वर्णरेखा नदी से जल भरकर कांवर में बाबा को जल चढ़ाया. भक्ति और आस्था का यह नजारा भक्तों के मन को प्रसन्न कर गया.
चित्रेश्वर धाम के आसपास की दुकानों में सोमवार को विशेष चहल-पहल देखी गई. भक्तों की भीड़ से व्यापारियों में उत्साह का माहौल बना रहा. फूल, प्रसाद और पूजन सामग्री की दुकानों पर सुबह से भीड़ लगी रही.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: बहरागोड़ा में उपायुक्त ने किया बंबू प्लांट का निरीक्षण, बांस उद्योग को पुनर्जीवित करने के संकेत
श्रवण के विशेष दिन को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी. मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में भीड़ नियंत्रण, सफाई और यातायात को लेकर विशेष इंतज़ाम किए गए थे. अधिकारियों की निगरानी में श्रद्धालुओं को सुविधापूर्वक दर्शन करने में सहायता मिली.
प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्थित बाबा भूतेश्वर महादेव, बाबा कामेश्वर महादेव, बाबा संड्रेश्वर शिव मंदिर, बाबा खोड़ेश्वर शिव मंदिर, डुंगरी शिव मंदिर समेत सभी शिवालयों में भी श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. भक्तों ने घंटों कतार में खड़े होकर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की.
श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए बहरागोड़ा और बरसोल थाने की पुलिस टीम विभिन्न शिवालयों में तैनात रही. पुलिस की मुस्तैदी से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: बाबा बैद्यनाथ में उमड़ा भक्तों का महासागर, मंदिर परिसर में लाखों कांवरिए लगी 6 किमी लंबी लाइन