
देवघर : बाबा बैद्यनाथ मंदिर के 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में गुरुवार को खोला गया। डीसी विशाल सागर ने बताया कि दानपात्र की राशि की गिनती मजिस्ट्रेट और कड़ी सुरक्षा के बीच हुई। इसमें बाबामंदिर को कुल 11,03,455 लाख के अलावा नेपाली नगद 980 डॉलर 21 दान स्वरूप प्राप्त हुई है। हर माह एक नियमीत अंतराल पर मंदिर के दानपात्रों को खोल जाता है । उससे मिली दान की राशि की गिनती कर मंदिर के खाते में जमा कराई जाती है।
इसे भी पढ़ें : Deoghar : देवघर में छह पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार