
नई दिल्ली: 15 अगस्त से पूरे देश में निजी वाहनों के लिए नई टोल नीति लागू होगी। अब मात्र 3 हजार रुपये में एक साल का टोल पास बनवाकर पूरे देश में टोल प्लाजा पर बिना रुके यात्रा की जा सकेगी।
यह योजना फिलहाल केवल गैर-व्यावसायिक (नॉन-कमर्शियल) गाड़ियों के लिए है। ट्रक, बस और अन्य कमर्शियल वाहन इसमें शामिल नहीं होंगे, ताकि पास का गलत इस्तेमाल न हो।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इस सुविधा को ‘वाहन’ ऐप, ‘एम-परिवहन’ और गाड़ियों की श्रेणी पहचानने वाले डिजिटल सिस्टम से जोड़ेगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि सिर्फ निजी गाड़ियों को ही पास मिले और कमर्शियल गाड़ियां स्वचालित रूप से बाहर हो जाएं।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: स्वतंत्रता दिवस से पहले माओवादी एरिया कमांडर अरुण मदकम ढेर, SLR रायफल बरामद