
जयपुर: राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब अपने नाम किया। सोमवार को जयपुर में आयोजित इस ग्रैंड फिनाले में उन्होंने देशभर से आई 48 फाइनलिस्ट्स को पीछे छोड़ते हुए ताज हासिल किया।
इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा फर्स्ट रनर-अप रहीं, हरियाणा की महक ढींगरा सेकंड रनर-अप और अमीषी कौशिक थर्ड रनर-अप बनीं।
भव्य समारोह में ताजपोशी
जयपुर में आयोजित इस इवेंट में पिछले साल की विजेता रिया सिंघा ने मनिका को ताज पहनाया। जूरी में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, निर्देशक फरहाद सामजी, स्टाइलिस्ट असले रोबेलो और मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद जैसे बड़े नाम शामिल थे।
शो की शुरुआत शानदार डांस परफॉर्मेंस से हुई। इसके बाद इंट्रोडक्शन, स्विमसूट और इवनिंग गाउन राउंड ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अंतिम प्रश्नोत्तर राउंड में मनिका ने अपनी आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता से जूरी का दिल जीतकर ताज अपने नाम किया।
भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी थाईलैंड में
मनिका अब भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करेंगी। वे 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड के नोंथाबुरी स्थित इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में होने वाले मिस यूनिवर्स 2025 कॉन्टेस्ट में भारत की ओर से मंच पर उतरेंगी।
इसे भी पढ़ें :