
भागलपुर: लोजपा-रामविलास पार्टी के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी भागलपुर के एसएसपी को मैसेज करके दी गई। संदेश में साफ लिखा गया था कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सांसद की हत्या कर दी जाएगी।
जैसे ही यह मैसेज एसएसपी तक पहुंचा, भागलपुर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। साइबर सेल की मदद से धमकी देने वाले मोबाइल नंबर का पूरा विवरण निकाला गया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को समस्तीपुर जिले के मोरबा से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान कुंदन के रूप में हुई है, जो इसी इलाके का रहने वाला है।
पुलिस को पूछताछ में इस धमकी के पीछे और बड़े खेल की जानकारी भी मिली है। मामले की जांच जारी है और पुलिस ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
इसे भी पढ़ें : केंद्र सरकार लोकसभा में लाएगी तीन बड़े बिल, गंभीर आपराधिक मामलों में PM-CM तक हटाए जा सकेंगे