
आरा: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का जलवा रविवार को आरा में ऐसा छाया कि लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई। शिवगंज इलाके में ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन पर पहुंचीं अक्षरा की गाड़ी को भीड़ ने चारों ओर से घेर लिया। कुछ लोग तो कार पर चढ़ गए।
फोटो-वीडियो लेने की होड़
हर किसी के हाथ में मोबाइल था और लोग अक्षरा की एक झलक कैद करने के लिए बेताब दिखे। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब लोग नहीं माने तो लाठीचार्ज करना पड़ा। तभी जाकर अक्षरा वहां से सुरक्षित निकल पाईं।
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद अक्षरा सिंह स्टेज पर आईं। उन्होंने हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन किया और कहा – “I Love You आरा”।
इस दौरान लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। अक्षरा ने भोजपुरी में कहा – “आरा जिला उखाड़ दी किला… राउर प्यार से हमार दिल गदगद हो गइल बा।”
उन्होंने पब्लिक की फरमाइश पर गाना भी गाया – “ऐसे ही प्यार हो जाता है… धीरे-धीरे दिल में समाने लगा…” जिस पर भीड़ झूम उठी।
राजनीति पर साफ किया रुख
हाल ही में प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद अक्षरा सिंह के चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई थीं। लेकिन आरा में उन्होंने साफ कहा –
“अभी राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। जनता का जो प्यार मिल रहा है, वही मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है। लोग मुझे एक कलाकार के रूप में ही देखें।”
कार्यक्रम के दौरान सड़कों पर घंटों जाम लगा रहा। हजारों की भीड़ अक्षरा की झलक पाने को उमड़ी थी। पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन उत्साह में लोग नियंत्रण से बाहर हो गए।
इसे भी पढ़ें : “संस्कृत का एक अक्षर बोलकर दिखाएं” – रामभद्राचार्य ने प्रेमानंद महाराज को दी खुली चुनौती