Big Boss 19 का धमाकेदार आगाज, शहबाज बदेशा की एंट्री नहीं; सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

मुंबई:  टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर हो चुका है। इस बार घर में कुल 19 सदस्य होंगे, जिनमें से 16 कंटेस्टेंट्स ने पहली ही रात एंट्री कर ली। बाकी 3 वाइल्ड कार्ड से आएंगे। पहले एपिसोड के बाद ही सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।

 

शहबाज की जगह मृदुल, फैंस नाराज
इस बार सबसे ज्यादा चर्चा शहबाज बदेशा की एंट्री को लेकर रही। मृदुल तिवारी और शहबाज में से वोटिंग के जरिए चयन होना था, लेकिन एल्विश यादव और बड़े यूट्यूबर्स का सपोर्ट मिलने के बाद मृदुल को चुना गया। शहबाज के बाहर होने से कई लोग नाराज दिखे और एक्स (ट्विटर) पर बिग बॉस के खिलाफ पोस्ट करने लगे।

पहले ही एपिसोड में बने फेवरेट
दर्शकों ने पहले एपिसोड के बाद अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स भी बता दिए। अशनूर कौर, बसीर अली और गौरव खन्ना को सबसे ज्यादा सराहा गया। एक यूजर ने लिखा— “अशनूर बहुत चुलबुली और बबली लग रही हैं, गौरव और बसीर भी अच्छे लग रहे हैं।”

स्टार्स की ग्रैंड एंट्री
अशनूर कौर – टीवी और फिल्मों की जानी-पहचानी अदाकारा।
जीशान कादरी – ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम लेखक-एक्टर।
तान्या मित्तल – आध्यात्मिक इन्फ्लुएंसर।
नगमा मिराजकर और आवेज दरबार – सोशल मीडिया कपल।
नेहल चुडासमा – फिटनेस और ग्लैमरस अंदाज के लिए मशहूर।
अभिषेक बजाज – ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ एक्टर।
बसीर अली – ‘स्प्लिट्सविला’ और ‘रोडीज’ विनर।
गौरव खन्ना – ‘अनुपमा’ फेम अनुज कपाड़िया।
नतालिया जेनोशेक – इंटरनेशनल एक्ट्रेस-सिंगर।
प्रणीत मोरे – कॉमेडियन और पूर्व आरजे।
फरहाना भट्ट – कश्मीर की मॉडल और एक्टर।
अमाल मलिक – फेमस म्यूजिक डायरेक्टर-सिंगर।
नीलम गिरी – भोजपुरी एक्ट्रेस-सिंगर।
कुनिका सदानंद – बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस।
मृदुल तिवारी – यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार।

प्रेमियर नाइट के बाद अब सोमवार से बिग बॉस हाउस का असली खेल शुरू होगा। सलमान खान अगले वीकेंड पर ही दर्शकों से रूबरू होंगे।

 

 

इसे भी पढ़ें : Malvika Raj: कभी खुशी कभी गम की ‘पू’ बनीं बनी मां, घर आई नन्ही परी

Spread the love
  • Related Posts

    Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, श्मशान घाट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    मुंबई:  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 89 वर्षीय धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र…

    Spread the love

    Mumbai Drugs Case: 252 करोड़ रुपये के ड्रग केस में फंसे Orry, , दाऊद इब्राहिम से कथित कनेक्शन की जांच

    मुंबई:  बॉलीवुड पार्टियों में फिल्मी सितारे और स्टारकिड्स के साथ ओरी अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं। सोशल मीडिया पर वे अक्सर पार्टी की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं। अब…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *