
जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने नामदा बस्ती, नानक नगर और महानंद बस्ती समेत आसपास के इलाकों में पेयजलापूर्ति को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर चिंता जताई है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों में न पड़ें और सही जानकारी के आधार पर ही फैसले लें।
श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि इन बस्तियों के अधिकांश घरों में पहले से ही टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) द्वारा स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। यह व्यवस्था जमशेदपुर पूर्वी के तत्कालीन विधायक सरयू राय के प्रयासों से शुरू हुई थी। अब इन बस्तियों को विधिवत पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है।
उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते नामदा बस्ती के कुछ घरों के पेयजल कनेक्शन काट दिए गए थे और अन्य बस्तियों में भी ऐसी तैयारी की जा रही थी। लेकिन जदयू नेताओं की सूचना पर सरयू राय ने हस्तक्षेप किया और कनेक्शन बहाल कराए। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि जलापूर्ति जारी रहे और नए कनेक्शन भी दिए जाएं।
श्रीवास्तव ने कहा कि जदयू नेताओं दुर्गा राव और बबलू ने टीएसयूआईएल अधिकारियों से आग्रह किया है कि कनेक्शन फार्म सभी परिवारों तक पहुंचाया जाए, ताकि गरीब लोग जो सामुदायिक भवन तक नहीं जा सकते, वे भी इसका लाभ उठा सकें।
उन्होंने आरोप लगाया कि लाभुकों से 15 से 20 हजार रुपये तक का अनुमानित शुल्क मांगा जा रहा है। श्रीवास्तव ने इसे गलत ठहराते हुए साफ कहा कि किसी भी हालत में 7 हजार रुपये से अधिक कनेक्शन चार्ज नहीं देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरयू राय के कार्यकाल में बस्तियों को पानी और बिजली उपलब्ध कराने का जो निर्णय लिया गया था, उसे लागू कराने के लिए जदयू कार्यकर्ता पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टाटानगर ओवरब्रिज पर रफ्तार का कहर, सब्जी विक्रेता को रौंदा – टेंपो को भी मारी टक्कर