
दुर्गापूजा का आयोजन करने पर बूरे परिणाम भुगतने की दी धमकी
जमशेदपुर : गोलपहाड़ी काली मंदिर स्थित श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा न्यास समिति (ट्रस्ट) के भवन पर स्थानीय आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति रविकांत शर्मा ने कब्जा जमा लिया है. भवन के मुख्य प्रवेश द्वार में उसके द्वारा ताला जड़ दिया गया है. जिसके कारण पूजा समिति दुर्गा पूजा के आयोजन से जुड़ी तैयारियां नहीं कर पा रही है. मंगलवार को इसकी शिकायत पूजा समिति के पदाधिकारियों ने उपायुक्त के जनता दरबार में की. उपायुक्त को बताया कि रविकांत शर्मा वर्षों पहले अपहरण के एक मामले में सजायाफ्ता (आजीवन कारावास) है. जेल से आने के बाद वह मुहल्ले में अपना रौब जमाते रहता है. यहां तक की बाहरी असामाजिक लोगों को बुलाकर स्थानीय महिलाओं के साथ छेड़खानी करना, धमकाना, वगैरह करता है. यहां तक की समिति के भवन में अवैध गतिविधियां संचालित करता है. समिति के अध्यक्ष उज्जव कुमार सानी ने बताया कि 1943 से स्थानीय लोग उक्त स्थल पर दुर्गापूजा, काली पूजा समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहे हैं. 2012 में स्थानीय लोगों ने ट्रस्ट के गठन के बाद उसका पंजीकरण कराया. उक्त ट्रस्ट ही दुर्गा पूजा का लाइसेंसी है. ऐसे में बाहरी व्यक्ति के द्वारा ट्रस्ट में दखल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रविकांत शर्मा को अगर पूजा करना है तो वे अन्यत्र जगह पर करे. ट्रस्ट के भवन का इस्तेमाल करने नहीं दिया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में स्थानीय लोगों के अलावे पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा कमिटी के पदाधिकारी श्याम कुमार शर्मा, ललन यादव, राखी पालित, समेत अन्य शामिल रहे.
शांति समिति की बैठक में उठेगा मामलाः ललन यादव
पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा कमिटी के पदाधिकारी ललन शर्मा ने बताया कि गोलपहाड़ी दुर्गा पूजा समिति वर्षों से वहां पूजा का आयोजन करते आ रही है. 2023 से आपराधिक प्रवृति के रविकांत शर्मा नामक व्यक्ति के द्वारा वहां व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है. जिसके कारण पूजा समिति के लोग डरे सहमें हैं. इसकी शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के पास भी आयी है. इस मामले से उपायुक्त को अवगत कराया गया है. साथ ही केंद्रीय शांति समिति की बैठक में भी इस मामले को उठाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर में आज होगा श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी यात्रा का अभिनंदन