
जमशेदपुर: कपाली ओपी क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले युवकों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार आरोपी पिछले कई दिनों से तमोलिया क्षेत्र में रहकर भारत के अलग-अलग राज्यों से आए भोले-भाले युवकों को कंपनी में नौकरी का झांसा देकर मोटी रकम वसूल रहे थे। बताया जाता है कि अब तक करीब 200 युवक इनके जाल में फंस चुके हैं। प्रत्येक युवक से 30 से 35 हजार रुपए तक वसूले गए।
ठग युवकों को तमोलिया लाकर प्रोडक्ट प्रचार के नाम पर अलग-अलग जगहों पर घुमाया जाता था। लेकिन जब नौकरी की सच्चाई सामने आई तो पीड़ित युवकों ने अपने आप को ठगा महसूस किया।
गुरुवार सुबह पीड़ित युवकों ने यह बात स्थानीय लोगों को बताई। इसके बाद चार सुपरवाइजरों को पकड़कर उनसे पूछताछ की गई। मामला ठगी का लगते ही इसकी सूचना कपाली पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही कपाली पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर ओपी ले गई। कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस फर्जीवाड़े में और कौन-कौन शामिल हैं और अब तक कितने लोगों को ठगा गया है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ट्रक चालक से सोने की चेन छीनने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की त्वरित कार्रवाई