
देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर जारी है। बीती रात से अलग-अलग जगहों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। सबसे ज्यादा नुकसान चमोली जिले के देवाल ब्लॉक और टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक में हुआ है।
चमोली: पति-पत्नी लापता, दो घायल
चमोली के देवाल ब्लॉक के मोपाटा गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि गांव में रहने वाले तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता हैं, जबकि विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हुए हैं। उनका घर और गोशाला मलबे में दब गई है। घटना में 15 से 20 मवेशी भी दबने की आशंका है।बारिश के चलते कई जगहों पर रास्ते टूट गए हैं। हालात को देखते हुए चमोली जिले के सभी ब्लॉकों के स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
कर्णप्रयाग: घरों में घुसा पहाड़ का मलबा
कर्णप्रयाग में मूसलाधार बारिश से कालेश्वर इलाके में पहाड़ का मलबा घरों तक पहुंच गया। जेसीबी मशीन से मलबा हटाने का काम जारी है और पुलिस मौके पर मौजूद है। अलकनंदा और पिंडर नदी का जलस्तर भी खतरनाक रूप से बढ़ गया है। सुभाषनगर में बोल्डर और मलबा गिरने से सड़क बंद हो गई है।
टिहरी: भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव पर टूटा कहर
टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के गेंवाली गांव के ऊपर भी बादल फटा। हालांकि यहां किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन कृषि भूमि, पेयजल और बिजली की लाइनों को काफी नुकसान पहुंचा है। राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजी गई है। कई जगह पैदल पुल और रास्ते टूट गए हैं।
लगातार हो रही बारिश से थराली, आदिबदरी और कर्णप्रयाग क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें : UP: मायावती का बड़ा फैसला, भतीजे आकाश आनंद को बनाया बसपा का राष्ट्रीय संयोजक