
रांची: झारखंड के गिरिडीह जिले में पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने वीडियो बनाकर दो मंत्रियों को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी की पहचान राजेंद्र नगर, गिरिडीह निवासी अंकित कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। उसे पटना से पकड़ा गया।
वीडियो में दी थी हत्या की धमकी
बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अंकित मिश्रा ने शहरी विकास मंत्री और गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू तथा स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को 24 घंटे के भीतर हत्या की धमकी दी थी। वीडियो में उसने दावा किया था कि उसके संबंध कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से हैं।
SIT ने किया पटना से गिरफ्तार
गिरिडीह के एसपी बिमल कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT का गठन किया गया। तकनीकी और खुफिया जानकारी की मदद से आरोपी को पटना से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस जांच में यह साफ हुआ है कि अंकित मिश्रा का किसी बड़े गिरोह से कोई संबंध नहीं है, हालांकि वह पहले कई बार छोटे अपराधों के लिए जेल जा चुका है। उसके खिलाफ धमकी देने और शांति भंग करने के मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
दिल्ली में भी बड़ी कार्रवाई
इधर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक ज्वेलर से रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाशों को पंजाब से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 25 लाख रुपये की मांग की थी।
पुलिस फिलहाल इस बात की जांच कर रही है कि क्या इनका सीधा संबंध बिश्नोई गैंग से है या सिर्फ उसके नाम का इस्तेमाल कर डर फैलाया गया। मामले के मुख्य साजिशकर्ता शेरू की तलाश भी जारी है।
इसे भी पढ़ें : Ramdas Soren Funeral: रामदास सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने पत्नी संग जमशेदपुर पहुंचे CM