
जमशेदपुर: ईद उल मिलाद के मौके पर निकलने वाले जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने और जिले में सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाए रखने को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने की। इसमें रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त ने कहा कि पेयजल, बिजली और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं पर खास ध्यान दिया जाए। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी, ड्रोन और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होगी। जुलूस केवल तय रूट से ही निकाला जाएगा, किसी भी डायवर्जन की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर सख्ती से नजर रखने और सोशल मीडिया की सतत निगरानी का निर्देश दिया।
रूरल और सिटी एसपी ने बताया कि जुलूस मार्ग पर सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी होगी। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल भी तैनात किया जाएगा। थाना प्रभारियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार डीजे संचालकों से नियमों का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी धर्मों और समाज के प्रतिनिधियों की भागीदारी से त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए। “हमारा जिला दूसरे जिलों के लिए मिसाल बने, इसके लिए सबकी जिम्मेदारी है,” उन्होंने जोड़ा।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: पटना में गरजे CM हेमंत सोरेन, बोले – धनबल से लोकतंत्र को कमजोर कर रही BJP