
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नेताजी शिशु उद्यान के पास किराना दुकान चलाने वाले जयंत दास की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, जयंत दास अपनी दुकान “जयंत स्टोर” में फ्रिज में सामान रख रहे थे। उसी दौरान उनका हाथ गलती से बिजली के तार से छू गया। करंट लगते ही वे बुरी तरह घायल हो गए।
परिवार के लोग उन्हें तुरंत बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर उन्हें पीआरएम मेडिकल कॉलेज, बारीपदा रेफर किया। लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जयंत दास की मौत की खबर मिलते ही उनके घर और आसपास के मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई। स्थानीय लोग उन्हें मेहनती और मिलनसार दुकानदार के रूप में याद कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें :