
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। अंचलाधिकारी राजाराम मुंडा और थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में गुरुवार को डमजुड़ी गांव में छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान लगभग 7000 सेफ्टी अवैध बालू जब्त किया गया। इसे फिलहाल अंचल कार्यालय परिसर में सुरक्षित रखा गया है।
प्रशासन को सूचना मिली थी कि डमजुड़ी गांव में भारी मात्रा में बालू का अवैध भंडारण किया गया है। उसी आधार पर टीम ने छापेमारी कर इस बड़े कारोबार का खुलासा किया। इस मामले में बहरागोड़ा थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अंचलाधिकारी राजाराम मुंडा ने साफ कहा कि अवैध कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि बालू माफिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि बालू माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य पूरे इलाके से इस अवैध धंधे को पूरी तरह खत्म करना है।
इसे भी पढ़ें : Bahragora: फ्रिज में सामान रखते समय लगा करंट, किराना दुकानदार मौत