जमशेदपुर: मानगो बस स्टैंड पर आज सुबह एक बस चालक की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार के सदस्यों को रात में ही उसकी तबियत बिगड़ने की सूचना दी गई थी। सुबह जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि लखन हांसदा की मौत हो चुकी है। इस घटना से परिवार और आसपास के लोग बेहद दुखी हैं।
मृतक का नाम लखन हांसदा था और वह झींकपानी, पश्चिमी सिंहभूम का रहने वाला था। वह टाटा-ओडिशा रूट की कांरवा बस का चालक था। रात को ही बस में उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी और वह बेहोशी की हालत में बस में ही पड़ा रहा। उसके बाद उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
लखन की पत्नी सुकु हांसदा ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने पति से बात की थी। उसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। लखन की मौत के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है और परिजन इस हादसे को लेकर पूरी तरह से टूट गए हैं। पुलिस ने भी अभी तक घटना के कारणों की पुष्टि नहीं की है।
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: गुवा में शहादत दिवस की तैयारियाँ पूरी, 8 सितंबर को शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे मुख्यमंत्री