Jamshedpur: मानगो बस स्टैंड पर बस चालक की MGM अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

जमशेदपुर:  मानगो बस स्टैंड पर आज सुबह एक बस चालक की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार के सदस्यों को रात में ही उसकी तबियत बिगड़ने की सूचना दी गई थी। सुबह जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि लखन हांसदा की मौत हो चुकी है। इस घटना से परिवार और आसपास के लोग बेहद दुखी हैं।

मृतक का नाम लखन हांसदा था और वह झींकपानी, पश्चिमी सिंहभूम का रहने वाला था। वह टाटा-ओडिशा रूट की कांरवा बस का चालक था। रात को ही बस में उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी और वह बेहोशी की हालत में बस में ही पड़ा रहा। उसके बाद उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

लखन की पत्नी सुकु हांसदा ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने पति से बात की थी। उसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। लखन की मौत के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है और परिजन इस हादसे को लेकर पूरी तरह से टूट गए हैं। पुलिस ने भी अभी तक घटना के कारणों की पुष्टि नहीं की है।

 

 

इसे भी पढ़ें : Chaibasa: गुवा में शहादत दिवस की तैयारियाँ पूरी, 8 सितंबर को शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे मुख्यमंत्री

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने ऋतुराज सिन्हा के निधन पर जताया शोक

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल के वरिष्ठ पदाधिकारी ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने…

Spread the love

Saraikela: सरायकेला-खरसावां में मेगा लीगल एम्पावरमेंट कैंप, न्यायिक अधिकारियों ने जनता को किया जागरूक

सरायकेला:  सरायकेला-खरसावां जिले में भारी संख्या में नागरिकों के लिए विधिक जागरूकता और सहायता शिविर का आयोजन किया गया। झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (JHALSA) के दिशा-निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *